नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बिना किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किए Bootable Pendrive कैसे बनाते है, यह बताएंगे। Bootable Pendrive की जरूरत हमे विंडोज़ इंस्टॉल करने के लिए होती है। Bootable Pendrive बिना सॉफ्टवेयर के हम Command Prompt की मदद से बना सकते हैं। इसके लिए हमे निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार हैं।
Make a Bootable Pendrive
Bootable Pendrive हम विंडोज़ XP/7/8/10 के लिए बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले Command Prompt को Administrator मोड मे ओपन करे और c prompt पर जाए और diskpart टाइप करे।
c:\>diskpart
diskpart>
यह कमांड diskpart मोड Activate करेगा, अब list disk टाइप करें।
diskpart>list disk
यह कंप्युटर पर बनी डिस्क दिखाएगा, इनमे से पेनड्राइव वाली डिस्क को पहचाने, मेरे केस मे पेनड्राइव disk 1 है।
अब select disk 1 टाइप करें।
diskpart>select disk 1
यह कमांड disk 1 को Activate करेगा, अब डिस्क को क्लीन करने के लिए clean कमांड टाइप करें।
diskpart>clean
clean कमांड डिस्क को क्लीन करेगा। अब पार्टिशन क्रीऐट करने के लिए निम्न कमांड टाइप करेंगे।
diskpart>create partition primary
यह कमांड प्राइमेरी पार्टिशन क्रीऐट करेगा। अब पार्टिशन को Activate करने के लिए activate कमांड टाइप करेंगे।
diskpart>activate
यह कमांड पार्टिशन Activate करेगा। अब पार्टिशन को फॉर्मैट करने के लिए निम्न कमांड टाइप करेंगे।
diskpart>format fs ntfs quick
यह कमांड पार्टिशन को ntfs मोड मे फास्ट फॉर्मैट कर देगा।
diskpart>exit
इस कमांड से हम diskpart से बाहर आ जाएंगे।
c:\>exit
इस कमांड से हम Command Prompt से बाहर आ जाएंगे।
इस तरह पेनड्राइव Bootable Pendrive बन जाएगी। अब आप विंडोज़ की सभी फ़ाइलें पेनड्राइव मे कॉपी कर लें। ध्यान रहे विंडोज़ के सभी फ़ोल्डर व फ़ाइलें किसी फ़ोल्डर मे न कॉपी करे, इसे पेनड्राइव मे बाहर ही कॉपी करें।
इस तरह बिना सॉफ्टवेयर के Bootable Pendrive बनकर रेडी हो जाएगी, जिससे आप आसानी से विंडोज़ इंस्टॉल कर पाएंगे। दोस्तों, अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
यह भी पढे :
- Variables in C Language in Hindi : C लैंग्वेज मे वेरिएबल क्या होते हैं?
- C Language Comments in Hindi. C लैंग्वेज मे कमेंट क्या हैं और कितने प्रकार की होती हैं?
- What is C Programming Language in Hindi? C Language Introduction and History in Hindi.
- How to implement Payroll in Tally Prime in Hindi? (टैली प्राइम मे पैरोल का इस्तेमाल कैसे करें) #TallyPrime 29
- How to Purchase and Sale Goods with GST in Tally Prime in Hindi (टैली प्राइम मे माल को GST के साथ कैसे खरीदे/बेचें) #TallyPrime 28