CCC Exam Question and Answer in Hindi : CCC 50 True/False Practice Set 9

हैलो दोस्तों! आशा करता हूँ आप सब कुशल होंगे। आज के इस प्रैक्टिस सेट CCC 50 True/False Practice Set 9 मे आप CCC Exam के लिए 50 सही/गलत प्रश्नों को रिवाइस करने वाले हैं। CCC Exam हो या कंप्युटर संबंधित कोई भी Exam हो ये सभी प्रश्न आपकी जरूर हेल्प करने वाले हैं अगर आप इनको रिवाइस कर लेते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-

CCC 50 True/False Practice Set 9 Overview

कुल प्रश्न – 50

प्रश्नों का प्रकार – सही/गलत

संबंधित प्रश्न – Fundamental, Libre Office, Internet, Digital Services, Cyber & Security

CCC 50 True/False Practice Set

नोट – सभी प्रश्नों के सही उत्तर नीले रंग से हाईलाइट हैं।

1. ट्रांजैक्शन आईडी और रेफरेंस नंबर एक ही होते हैं?
(a) True
(b) False

2. कंप्यूटर को अनधिकृत पहुंच से बचाने के लिए फ़ायरवॉल का उपयोग किया जाता है?
(a) True
(b) False

3. आप वेब आधारित ईमेल से केवल संदेश भेज सकते हैं?
(a) True
(b) False

4. फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम 13 वर्ष की उम्र होनी चाहिए?
a) True
b) False

5. फॉर्मेटिंग के द्वारा टेक्स्ट को सुंदर बनाया जा सकता है?
a) True
b) False

6. उबंटू, लाइनेक्स प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) True
b) False

7. इंटरनेट एक्सप्लोरर एक वेवब्राउजर है?
a) True
b) False

8. लिब्रे ऑफिस राइटर की डिफ़ॉल्ट भाषा अंग्रेजी होती है?
a) True
b) False

9. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के निर्माता Dennis Ritchie हैं?
a) True
b) False

10. Libre Office मे Find की शॉर्टकट कुंजी Ctrl + F होती है?
a) True
b) False

11. POP का पूरा नाम Post Office Protocol होता है?
a) True
b) False

12. वैक्यूम ट्यूब का निर्माण John Ambrose Fleming द्वारा किया गया था?
a) True
b) False

13. ई-मेल में डोमेन नाम जरूरी होता है?
a) True
b) False

14. पंच कार्ड का अविष्कार हरमन हॉलेरिथ द्वारा 1890 में किया गया था?
a) True
b) False

15. RPA का पूरा नाम Robotic Process Automation होता है?
a) True
b) False

16. यदि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को मेल भेजता है तो दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन रहना जरूरी है?
a) True
b) False

17. DOS ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) True
b) False

18. फुल डुप्लेक्स डिवाइसेस में संचार दोनों दिशाओं में होता है?
a) True
b) False

19. वेक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी में किया गया था?
a) True
b) False

20. WLAN का पूरा नाम Wired Local Area Network है?
a) True
b) False

21. SAARTHI App का पूरा नाम Synergised Advanced Application Rail Travel Help and Information है?
a) True
b) False

22. ARPANET एक प्रकार का सर्च इंजन है?
a) True
b) False

23. SQL का संबंध डेटाबेस से होता है?
a) True
b) False

24. IMPS, NEFT से तेज पेमेंट सिस्टम है?
a) True
b) False

25. इंटरनेट से लोकल कंप्यूटर में फाइल को लाना डाउनलोड कहलाता है?
a) True
b) False

26. लिब्रे ऑफिस Calc में कॉलम हेडिंग पर क्लिक करने से पूरा कॉलम में सिलेक्ट हो जाता है?
a) True
b) False

27. लिब्रे ऑफिस Impress में अंडू और रिडू कमांड नहीं होती हैं?
a) True
b) False

28. UPI, NPSI के द्वारा लांच किया गया था?
a) True
b) False

29. एमएस पेंट ब्रश में फाइल को JPG फॉर्मैट मे सेव नहीं कर सकते है?
a) True
b) False

30. FSF (Free Software Foundation) के फाउंडर Richard Stallman है?
a) True
b) False

31. बारकोड और क्यूआर कोड दोनों एक समान है?
a) True
b) False

32. MMID का पूरा नाम Mobile Money Identifier होता है?
a) True
b) False

33. AI (Artificial Intelligence) का प्रयोग Chess गेम में हुआ है?
a) True
b) False

34. एथिकल हैकिंग एक अच्छी हैकिंग होती है?
a) True
b) False

इंटरनेट तथा डिजिटल सर्विसेज़ पर आधारित 100 MCQ प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट जरूर देखें

CCC 50 True/False Practice Set : www.techdatahindi.com

35. स्क्रैच कोड एक प्रकार का क्यूआर कोड होता है?
a) True
b) False

36. ATM कार्ड में, कार्ड की समाप्ति DD/MM से दिखती है?
a) True
b) False

37. रिमोट एक्सेस का उपयोग दूरस्थ स्थानों से उपयोगकर्ताओं के कंप्यूटर से जुड़ने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

38. डीजी लॉकर में PIN की संख्या 6 डिजिट होती है?
a) True
b) False

39. किसी वेब अड्रेस को URL (Uniform Resource Locator) कहा जाता है?
a) True
b) False

40. उमंग एप में 100 से भी ज्यादा सेवाएं उपलब्ध है?
a) True
b) False

41. ई-संजीवनी एक गवर्नमेंट स्कीम है?
a) True
b) False

42. लोकल एरिया नेटवर्क मे रिसोर्स को साझा नहीं किया जा सकता है?
a) True
b) False

43. एटीएम कार्ड में दिए गए शुरुआती छह अंक बैंक का प्रतिनिधित्व करते हैं?
a) True
b) False

44. DES का पूरा नाम Data Encryption Standard है?
a) True
b) False

45. DigiLocker App में सुरक्षित डाटा या डॉक्यूमेंट में एडिटिंग की जा सकती है?
a) True
b) False

46. Debit Card का उपयोग केवल ATM से पैसे निकालने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

47. Digi Locker App में PIN की संख्या 6 डिजिट होती है?
a) True
b) False

48. विदेश में पैसा भेजने के लिए Swift Code का इस्तेमाल किया जाता है?
a) True
b) False

49. टाइटल बार File Name प्रदर्शित करती है?
a) True
b) False

50. Ctrl + O का इस्तेमाल नई रिक्त फाइल को ओपन करने के लिए किया जाता है?
a) True
b) False

अन्य प्रैक्टिस सेट देखें

अनलाइन टेस्ट स्टार्ट करें

निवेदन – दोस्तों मै आशा करता हूँ यह CCC 50 True/False Practice Set आपके लिए जरूर हेल्पफुल रहा होगा, इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनकी भी हेल्प हो सके। किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए कृपया कमेन्ट बॉक्स का उपयोग अवश्य करें।

CCC Exam के लेटेस्ट प्रैक्टिस सेट्स का तुरंत अपडेट पाने के लिए हमे निम्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जॉइन करें।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *