CCC Exam Update : CCC 50 True/False Question and Answer in Hindi | Set – 8

डिअर रीडर, इस CCC 50 True/False Question and Answer in Hindi मे आज आप 50 True/False प्रश्नों को उत्तर सहित जानेंगे, यह सेट उनलोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है जो CCC Exam या कंप्युटर संबंधित किसी भी Exam की तैयारी कर रहे हैं। आप इस सेट को पूरा पढिए और देखिए आपको कितने प्रश्नों के सही उत्तर पता हैं।

नोट – सभी प्रश्नों के सही उत्तर नीले रंग से हाईलाइट हैं।

CCC 50 True/False Question and Answer in Hindi

1. Android एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की श्रेणी में आता है?
(a) True
(b) False

2. क्लाउड कंप्यूटिंग इंटरनेट से संबंधित नहीं है?
a) True
b) False

3. ब्लूटूथ एक प्रकार का रेडियो वेब इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन सिस्टम है?
(a) True
(b) False

4. USSD का पूरा नाम Unstructured Supplementary Service Data होता है?
(a) True
(b) False

5. रजिस्टर मेमोरी सबसे तेज और महंगी होती है?
(a) True
(b) False

6. फाइबर ऑप्टिकल में प्रकाश का प्रयोग डाटा ट्रांसफर के लिए करते हैं?
(a) True
(b) False

7. IRCTC से टिकट बुक करने पर, बुक किए गए टिकट का मेल आता है?
(a) True
(b) False

8. एनालिटिकल इंजन का आविष्कार चार्ल्स बैबेज के द्वारा 1834 में किया गया था?
(a) True
(b) False

9. लिब्रे ऑफिस काल्क में फार्मूले से पहले + का इस्तेमाल किया जाता है?
(a) True
(b) False

10. रोम एक वोलेटाइल मेमोरी के अंतर्गत आती है?
(a) True
(b) False

11. क्या क्रेडिट कार्ड पेट्रोल पंप द्वारा नगद धनराशि के रूप में स्वीकृत हैं?
(a) True
(b) False

12. GNU का पूरा नाम GNU’s Not Unix होता है?
(a) True
(b) False

13. खोया हुआ मोबाइल उमंग एप से खोजा जा सकता है?
(a) True
(b) False

14. माइक्रो कंप्यूटर मिनी कंप्यूटर से ज्यादा शक्तिशाली होता है?
(a) True
(b) False

15. अगर ब्लॉगर ज्यादा Blog लिखता है तो वह अधिक पैसा कमा सकता है?
(a) True
(b) False

16. PPF योजना भारत सरकार द्वारा समर्पित एक लोकप्रिय और दीर्घकालीन निवेश विकल्प है?
(a) True
(b) False

17. ईमेल और फैक्स एक समान होते हैं?
(a) True
(b) False

18. FTP में F का मतलब File होता है?
(a) True
(b) False

19. Page के सबसे नीचे फूटर होता है?
(a) True
(b) False

20. एक लैपटॉप में एक से अधिक पेनड्राइव लगाई जा सकती है?
(a) True
(b) False

21. उमंग एप में 100 से भी ज्यादा सेवाएं उपलब्ध है?
(a) True
(b) False

22. VDU (Visual Display Unit) एक आउटपुट डिवाइस है?
(a) True
(b) False

23. इंटरनेट बैंकिंग में दो प्रकार का पासवर्ड बनाया जा सकता है?
(a) True
(b) False

24. AEPS सेवा का उपयोग नगद जमा करने के लिए किया जाता है?
(a) True
(b) False

25. किसी कंप्यूटर में वायरस भेजना IT ACT 2000 के सेक्शन 43, 66, 66A में आता है?
(a) True
(b) False

26. अगर हम फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो हम उसे डिलीट नहीं कर सकते?
(a) True
(b) False

27. किसी भी फाइल के एक्सटेंशन में अधिकतम तीन अल्फाबेट होते हैं?
(a) True
(b) False

28. क्विक रिस्पांस कोड संपर्क रहित रूप में कार्य करता है?
(a) True
(b) False

29. फेसबुक पेज के एक से अधिक एडमिनिस्ट्रेटर हो सकते हैं?
(a) True
(b) False

30. सरकारी छुट्टियों को छोड़कर RTGS और NEFT पूरे साल में कार्य करते हैं?
(a) True
(b) False

कंप्युटर फंडामेंटल के चैप्टर वाइज़ सम्पूर्ण नोट्स पढ़ें बिल्कुल फ्री

31. अमेजॉन एक प्रकार का सोशल नेटवर्क है?
(a) True
(b) False

32. सभी बैंको की ब्रांच का IFSC कोड यूनिक होता है?
(a) True
(b) False

33. Ctrl + Shift + Arrow UP शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग वर्तमान सेल से प्रथम सेल तक कॉलम का चयन करने के लिए किया जाता है?
(a) True
(b) False

34. एंक्रिप्शन सुरक्षा के उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) True
(b) False

35. एक वायरस कंप्यूटर प्रोग्राम नहीं होता है?
(a) True
(b) False

36. क्लाउड कंप्यूटिंग की कोई भी हानियां नहीं है?
(a) True
(b) False

37. TCP/IP इंटरनेट से संबंधित हैं?
(a) True
(b) False

38. RTF का पूरा नाम Rich Text Format है?
(a) True
(b) False

39. COBOL का पूरा नाम Common Business Oriented Language होता है?
(a) True
(b) False

40. एंटीवायरस आपके कंप्यूटर को नष्ट और बिना अनुमति के एक्सेस कर सकता है?
(a) True
(b) False

41. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में पेंट का .bmp एक्सटेंशन है?
(a) True
(b) False

42. WMS का पूरा नाम Warehouse Management System होता है?
(a) True
(b) False

43. ₹100 के नोट का साइज 66mm*142mm होता है?
(a) True
(b) False

44. ₹500 के नोट का साइज 66mm*150mmहोता है?
(a) True
(b) False

45. ट्विटर का पहला नाम Twttr था?
(a) True
(b) False

46. UNIVAC चतुर्थ पीढ़ी का कंप्यूटर था?
(a) True
(b) False

47. NEFT और RTGS फंड भेजने के माध्यम हैं?
(a) True
(b) False

48. ट्विटर के लोगो में बना पक्षी का नाम Larry है?
(a) True
(b) False

49. उमंग एप को MeitY द्वारा 2017 में लांच किया गया था?
(a) True
(b) False

50. टीम बर्नर्स ली WWW के फाउंडर है?
(a) True
(b) False

Conclusion

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ कि यह CCC 50 True/False Question and Answer in Hindi सेट आपके लिए इन्फॉर्मटिव रहा होगा। ऐसे ही अन्य प्रैक्टिस सेट या अनलाइन टेस्ट के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –

अन्य CCC प्रैक्टिस सेट्स
CCC अनलाइन टेस्ट

CCC व कंप्युटर संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमे अभी निम्न सोशल मीडिया पर भी जॉइन करें –

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *