आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको NIELIT द्वारा संचालित CCC कोर्स का ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करना, रिजल्ट देखना तथा सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बताएंगे।
CCC कोर्स का ऐड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले http://student.nielit.gov.in URL को अपने कंप्युटर के ब्राउजर मे टाइप कर NIELIT की वेबसाईट के Homepage पर जाए।
इसके बाद दाईं तरफ Download Admit Card का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज ओपन होगा उसमे IT Literacy Programme Section मे Course On Computer Concept(CCC) लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज कोरोना गाइडलाइन के लिए आएगा जिसे पढ़कर Declaration पर टिक करके I Agree बटन पर क्लिक करे।
अब Admit Card Download करने से संबंधित Details भरने के लिए नया पेज ओपन होगा। यहाँ स्टूडेंट की डिटेल्स भरें।
- Examination Year मे Exam का Year सलेक्ट करे।
- Examination Name मे Exam का Month सलेक्ट करे।
- Applicant Number मे Application Number दर्ज करे।
- D.O.B. मे स्टूडेंट की जन्म तिथि दर्ज करे।
- Captcha कोड मे Captcha बॉक्स के नीचे दिख रहे नंबर को दर्ज करें।
अब View बटन पर क्लिक करे।
अगर दर्ज की गई डिटेल्स सही है तो View बटन पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट की डिटेल्स आ जाएंगी, तथा Download Admit Card बटन पर क्लिक करके Admit Card डाउनलोड कर पाएंगे।
CCC कोर्स का रिजल्ट कैसे चेक करें।
सबसे पहले http://student.nielit.gov.in URL को अपने कंप्युटर के ब्राउजर मे टाइप कर NIELIT की वेबसाईट के Homepage पर जाए।
इसके बाद दाईं तरफ View Result का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज ओपन होगा उसमे IT Literacy Programme Section मे Course On Computer Concept(CCC) लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट देखने से संबंधित Details भरने के लिए नया पेज ओपन होगा।
यहाँ रिजल्ट देखने के लिए 3 ऑप्शन मिलेंगे 1. By Roll Number, 2. By Candidate Name, 3. By Application Number, डिफ़ॉल्ट By Roll Number सलेक्ट रहता है आप चाहे तो बदल सकते है।
- Examination Year मे Exam का Year सलेक्ट करे।
- Examination Name मे Exam का Month सलेक्ट करे।
- Roll Number मे Admit Card पर लिखा Roll Number नंबर दर्ज करे।
- D.O.B. मे स्टूडेंट की जन्म तिथि दर्ज करे।
- Captcha कोड मे नीचे दिख रहे नंबर को दर्ज करें।
अब View बटन पर क्लिक करे।
अगर दर्ज की गई डिटेल्स सही है तो View बटन पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट की रिजल्ट डिटेल्स आ जाएंगी, जिसे प्रिन्ट बटन पर क्लिक करके प्रिन्ट कर सकते है।
यह भी पढ़ें : Online CCC Registration तथा Fees Payment करना सीखें।
CCC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें।
सबसे पहले http://student.nielit.gov.in URL को अपने कंप्युटर के ब्राउजर मे टाइप कर NIELIT की वेबसाईट के Homepage पर जाए।
इसके बाद दाईं तरफ Download Certificate का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो नया पेज खुलेगा उसमे उसमे निम्नलिखित तरह से Detail भरें।
- Select Type of Certificate मे Regular Certificate सलेक्ट करे।
- Course For मे Course on Computer Concept (CCC) सलेक्ट करें।
- Year मे Examination का Year सलेक्ट करें।
- Month मे Examination का Month सलेक्ट करें।
- Roll Number मे Admit Card पर लिखा Roll Number दर्ज करें।
- Student D.O.B मे स्टूडेंट की जन्म तिथि [DD/MM/YYYY] इस फॉर्मैट मे दर्ज करे।
- Captcha Code मे Captcha Image मे दिख रहा Alpha Numeric कोड दर्ज करें।
- अब Submit बटन पर क्लिक करें। अगर Details सही भरी है और सर्टिफिकेट वेबसाईट पर NIELIT की तरफ से अपलोड कर दिया गया है तो Verify Code via Email or SMS सेक्शन इनैबल हो जाएगा।
- अब सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Mobile या Email मे से कोई एक ऑप्शन चुने जिसपर OTP मंगाना है।
- अगर मोबाईल ऑप्शन प्रयोग करने पर OTP न आए तो Email ऑप्शन का प्रयोग करें।
- इसके बाद जिस मोड से OTP मंगाया है वहाँ से OTP कॉपी कर OTP Box मे दर्ज करे और OK करें।
- आपका OTP Verify होने के बाद Candidate की Details आ जाएंगी तथा Download ऑप्शन भी।
अब Download बटन पर क्लिक करते ही CCC सर्टिफिकेट की PDF फाइल आपके कंप्युटर के डाउनलोड फ़ोल्डर मे सेव हो जाएगी।
दोस्तों मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा बताई गई जानकारी से आप अपना ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट तथा सर्टिफिकेट स्वयं से डाउनलोड कर पाएंगे। अगर फिर भी कोई प्रॉबलम फेस करे तो कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताएं। हम आपकी समस्या का साल्यूशन देने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसी ही कंप्युटर एजुकेशन से संबंधित अन्य पोस्ट के लिए हमसे जुड़े रहे।