नमस्कार दोस्तों, NIELIT द्वरा संचालित परीक्षा के लिए अगर आप भी CCC Exam देना चाहते हैं, तो उसकी तैयारी के लिए आज इस CCC New Questions Set with Answers in Hindi पोस्ट मे आपको Computer Fundamental, Internet, LibreOffice व Digital Services से संबंधित 100 प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे, जो आपके CCC Exam मे काफी मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं CCC New Questions Set with Answers in Hindi के अंतर्गत वे 100 प्रश्न कौन से हैं।
CCC 100 Questions Set in Hindi
1. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण मुद्रित पाठ इनपुट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A) OCR
(B) OMR
(C) MICR
(D) उपरोक्त सभी
2. सभी भेजे गए ईमेल मैसेज किस फोंल्डर मे स्टोर रहते हैं?
(A) Inbox
(B) Mail Box
(C) Sent Box
(D) Draft
3. संदेश या मेल बनाने के लिए किस विकल्प पर क्लिक करते हैं?
(A) Send
(B) Compose
(C) Draft
(D) Create
4. हम अपनी क्रिप्टोकरेंसी को कहा स्टोर करते है
(A) e-wallet
(B) Cloud
(C) E-mail
(D) Bank
5. पिछली स्लाइड पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Page Dn
(B) Page Up
(C) Backspace
(D) B तथा C
6. विद्युत संदेश भेजना और प्राप्त करना कहा जाता है?
(A) Message
(B) SMS
(C) Email
(D) इनमे से कोई नही
7. कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको अपनी राय ट्विट करने की अनुमति देता है?
(A) Instagram
(B) Twitter
(C) Facebook
(D) Telegram
8. टिकट बुकिंग के लिए IRCTC द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एप दिया गया है?
(A) IRCTC Ticket
(B) IRCTC Rail
(C) IRCTC Rail Connect
(D) IRCTC Booking
9. लिब्रेओफिस में ट्रैक चेंज ऑप्शन किस मेनू में होता है?
(A) Insert
(B) Edit
(C) View
(D) Tools
10. गूगल क्रोम में फुल स्क्रीन शॉर्टकट की क्या है?
(A) Alt+Enter
(B) Shift+Enter
(C) F11
(D) F12
11. निम्न मे से किस वैज्ञानिक ने एनालिटिकल इंजन का अविष्कार किया?
(A) Charles Babbage
(B) Blaise Pascal
(C) Percy Edwin Ludgate
(D) इनमे से कोई नही
12. निम्न में कौन सा साइबर सुरक्षा खतरे का एक प्रकार नहीं है?
(A) Denial-of-service
(B) Piracy
(C) Man-in-the-middle
(D) Phishing
13. निम्न में से कौन सा फाइल फार्मेट लिब्रेओंफिस इम्प्रेस में जोड़ा जा सकता है
(A) Wma
(B) Wmv
(C) Mpeg
(D) उपरोक्त सभी
14. USSD का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Unstructured Supplementary Service Data
(B) Unstructured Supplementary Secure Data
(C) Unstructured Supplementary Service Department
(D) Unstructured Support Service Data
15. इनपुट फाइल के अंत मे कौन सा नियत्रण वर्ड संकेत देता है?
(A) ctrl+s
(B) ctrl+d
(C) Ctrl+z
(D) ctrl+w
16. ATM का अविष्कार किसने किया?
(A) John Adrian Shepherd-Barron
(B) Jack Kilby
(C) William Shockley
(D) John Bardeen
17. इंटरनेट के जनक कौन है?
(A) Vint Cerf
(B) Tim Berners-Lee
(C) Ray Tomlinson
(D) Mark Anderson
18. RSS का फुल फार्म क्या है
(A) Really Simple Syndication
(B) Really Simple Software
(C) Read Simple Syndication
(D) Really Service Software
CCC New Questions Set with Answers in Hindi
19. USSD कहाँ पर कार्य करता है?
(A) Mobile
(B) ATM
(C) POS
(D) All of the above
20. UPI द्वारा भुगतान करने की समय सीमा क्या है?
(A) 7 AM से 8 PM तक
(B) 8 AM से 7 PM तक
(C) 8 AM से 6 PM तक
(D) कोई समय सीमा
21. किस टोपोलाजी मे कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े होते है?
(A) star
(B) Ring
(C) Tree
(D) Mesh
22. निम्नलिखित मे से क्या पावरपाइंट मे transition नहीं है?
(A) Fade through black
(B) Dissolve
(C) Blink diagonally
(D) Blinds vertical
23. Ubuntu में डिफ़ाल्ट ब्राउज़र क्या है?
(A) Firefox
(B) Chrome
(C) Opera
(D) Chromium
24. लिब्रेओफिस मे अधिकतम Zoom नहीं है?
(A) 200
(B) 300
(C) 400
(D) 500
25. कौन सा नेटवर्क शहरों, देशों और दुनिया को जोड़ता है?
(A) LAN
(B) MAN
(C) WAN
(D) VAN
26. ईमेल एड्रेस में यूजर व डोमेन को अलग करने के लिए किसका प्रयोग करते है?
(A) $
(B) #
(C) @
(D) //
27. निम्न मे से कौन Email भेजने की सुविधा नहीं देता?
(A) WhatsApp
(B) Gmail
(C) Hotmail
(D) Yahoo Mail
28. कंप्यूटर के मस्तिस्क के रूप मे किसे जाना जाता है?
(A) CU
(B) ALU
(C) CPU
(D) उपरोक्त
29. Calc में सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करने का फार्मूला क्या होगा?
(A) =Max (A1:A3)
(B) =Max (A1, A3)
(C) =Max (A1-A3)
(D) =Max (A1*A3)
30. Quotient (5, 2) का मान क्या होगा?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 8
31. Yahoo मेल मे कितने एमबी तक की फाइल अटैच करके भेज सकते हैं?
(A) 15 MB
(B) 18 MB
(C) 20 MB
(D) 25 MB
32. CSS का पूर्ण रूप है?
(A) Code Style Sheets
(B) Cascading Style Sheets
(C) Cascading Sheets Style
(D) Code Sheets Style
33. सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
(A) BOB
(B) SBI
(C) RBI
(D) PNB
34. स्लाइड के ऊपरी मार्जिन मे क्या प्रिंट किया जाता है?
(A) फूटर
(B) हैडर
(C) टेक्स्ट
(D) इनमें से कोई नही
35. UMANG APP निम्न मे से किसके द्वारा लांच किया गया था?
(A) National Payment Corporation of India
(B) Unified Payments Interface
(C) Ministry of Electronics and Information Technology
(D) इनमे से कोई नही
36. निम्न में GUI पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
(A) Linux
(B) Windows
(C) Ubuntu
(D) उपरोक्त सभी
37. LAN, MAN जैसे नेटवर्किंग कंप्यूटर किस पीढ़ी से शुरू हुई?
(A) दूसरी पीढ़ी
(B) तीसरी पीढ़ी
(C) चौथी पीढ़ी
(D) पाँचवी पीढ़ी
38. WWWW का पूर्ण रूप है?
(A) World Wide Web World
(B) World Wide Web Worm
(C) World Wide Worm Web
(D) इनमे से कोई नही
39. निम्न मे OPD से संबन्धित है।
(A) ORS
(B) UMANG
(C) AEPS
(D) इनमे से कोई नही
CCC New Questions Set with Answers in Hindi
40. B2G क्या है?
(A) Business-to-Government
(B) Business-to-Group
(C) Bank-to-Government
(D) Bank-to-Group
41. व्हाट्सएप पर किसी ग्रुप मे कितने लोगो को जोड़ सकते है?
(A) 128
(B) 256
(C) 500
(D) 512
42. IC Chip का प्रयोग किस पीढ़ी से प्रारम्भ हुआ
(A) पहली पीढी
(B) दूसरी पीढ़ी
(C) तीसरी पीढी
(D) चौथी पीढी
43. ई गर्वनेस में B 2 B क्या है?
(A) Business to Business
(B) Business to Banking
(C) Banking to Business
(D) Banking to Banking
44. सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया कौन सा है?
(A) Facebook
(B) Instagram
(C) Telegram
(D) Linkedin
45. निम्न मे इम्प्रेस का एक्सटेंशन है?
(A) .otp
(B) .odf
(C) .odb
(D) .odp
46. Twitter पर ट्वीट करने के लिए अधिकतम कितने कैरेक्टर का उपयोग कर सकते है?
(A) 140
(B) 180
(C) 200
(D) 280
47. निम्न में नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर कौन सा है?
(A) Line Printer
(B) Drum printer
(C) Laser printer
(D) उपरोक्त सभी
48. UIDAI का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Unique Identification Agency of India
(B) Unique Identification Authority of India
(C) Union Identification Authority of India
(D) Union Identification Agency of India
49. Libreoffice की एक वर्कशीट में कुल ROWs कितनी होती है?
(A) 1024
(B) 10000
(C) 1048576
(D) 2048576
50. कंप्यूटर को IP की आश्यकता निम्न मे से किसमें होती है?
(A) LAN
(B) MAN
(C) Internet
(D) उपरोक्त सभी
51. भेजा हुआ Email कहा पर स्टोर होता है?
(A) Inbox
(B) Bin
(C) Draft
(D) Sent Box
52. Email में @ सिम्बल को क्या कहा जाता है?
(A) At
(B) एम्परसेंड
(C) And rate
(D) इनमे से कोई नही
53. LibreOffice Calc में डिफ़ाल्ट सेल ऊंचाई क्या है?
(A) 0.16
(B) 0.17
(C) 0.18 inch
(D) 1.0
54. ईमेल दवारा अटैचमेंट भेजने की अधिकतम सीमा क्या है?
(A) 15 MB
(B) 20 MB
(C) 25 MB
(D) 15 GB
55. निम्न में से एक कंप्यूटर का प्रकार नहीं है?
(A) Micro
(B) Mini
(C) Mainframe
(D) ENIAC
56. पर्सनल कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है?
(A) Mini
(B) Micro
(C) Mainframe
(D) small
57. Libre Office Calc में डिफ़ाल्ट सेल चौड़ाई क्या है?
(A) 0.75
(B) 0.80
(C) 0.89 inch
(D) 1.0
58. निम्न मे से कौन सी LibreOffice की अप्लीकेशन है?
(A) Writer
(B) Calc
(C) Draw
(D) उपरोक्त सभी
59. LibreOffice Writer में नई फाइल ओपेन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl+N
(B) Alt+N
(C) Shift+N
(D) Ctrl+O
60. ASCII का पूर्ण रूप क्या है?
(A) American System Code for Information Interchange
(B) American Standard Code for Interchange Information
(C) American Standard Code for Information Interchange
(D) American System Code for Interchange Information
61. इमेज की दिशा बदली जा सकती है|
(A) कॉपी कर के
(B) कट कर के
(C) रोटेट कर के
(D) नही बदल जा सकती
62. Libre Office Writer में save as की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl+S
(B) F12
(C) Ctrl+Shift+S
(D) Alt+S
63. Twitter की शुरुवात कब हुई?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2008
64. निम्न में कौन सा सोशल मीडिया सबसे लोकप्रिय है?
(A) Facebook
(B) Twitter
(C) Telegram
(D) Instagram
65. यूजर और कंप्यूटर के मध्य समन्वय स्थापित करता है?
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C) सेंट्रल प्रोसेससींग यूनिट
(D) हार्डवेयर
66. कट कॉपी और पेस्ट विकल्प किस मेनू में मौजूद होते है?
A) File
(B) Edit
(C) View
(D) Format
CCC New Questions Set with Answers in Hindi
67. निम्न मे से किसके उपयोग से हम इनपुट को आउटपुट में बदलते है?
(A) Printer
(B) Memory
(C) ALU
(D) Processor
68. LibreOffice में स्प्रेडशीट के लिए कौन सी अप्लीकेशन है?
(A) Excel
(B) Calc
(C) Lotus
(D) VisiCalc
69. LibreOffice में प्रति वर्कशीट कॉलम की अधिकतम संख्या कितनी होती है?
(A) 256
(B) 1000
(C) 1024
(D) 10000
70. LibreOffice में प्रति वर्कशीट शेल्स (cells) की अधिकतम संख्या कितनी है?
(A) 100000
(B) 200000
(C) 1,073,741,824
(D) 2,073,741,824
71. LibreOffice के एक सेल मे अधिकतम वर्ड की संख्या हो सकती है?
(A) 256
(B) 512
(C) 3000
(D) 32767
72. LibreOffice Writer मे अधिकतम ज़ूम वैल्यू क्या है?
(A) 300
(B) 400
(C) 500
(D) 600
73. जुलाई 2010 में इंडिया के लिए कौन सा ब्राउज़र लांच किया गया था?
(A) Opera Mini
(B) Firefox
(C) Epic
(D) Chromium
74. QR का पूर्ण रूप
(A) Quick Response
(B) Quick Records
(C) Quick Reward
(D) Quality Response
75. LibreOffice मे हेल्प की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) F1
(B) Shift+F1
(C) F2
(D) Ctrl+f1
76. किसी खोए हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिये निम्न मे से किसकी आवश्यकता होती है?
(A) मोबाइल नंबर
(B) मॉडल नंबर
(C) IMEI नंबर
(D) उपरोक्त सभी
77. Calc में Date इन्सर्ट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl+1
(B) Ctrl+;
(C) Shift+;
(D) Ctrl+Shift+;
78. Calc में Time इन्सर्ट करने की शॉर्टकट के क्या है?
(A) Ctrl+1
(B) Ctrl+;
(C) Shift+;
(D) Ctrl+Shift+;
79. AEPS का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Aadhaar Enabled Payment Service
(B) Aadhaar Enabled Payment System
(C) Aadhaar Enabled Portal System
(D) Auto Enabled Payment System
80. NEFT की शुरुआत कब हुई?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
81. EEPROM का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Easily Erasable Programmable Read-Only Memory
(B) Electrically Erasable Permanent Read Only Memory
(C) Electrically Erasable Programmable Read Only Memory
(D) Electro Erasable Programmable Read Only Memory
82. IBM 1401 किससे संबन्धित है?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) मेनफ़्रेम कम्प्यूटर
(D) इनमे से कोई नही
83. IBM 1401 किस जनरेशन का कंप्यूटर है?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
84. DVD का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Digital Video Disk
(B) Data Video Disk
(C) Digital Versatile Disk
(D) Data Versatile Disk
85. निम्न मे से एक Instant Messaging का उदाहरण नहीं है?
(A) Instagram
(B) Telegram
(C) WhatsApp
(D) Facebook
86. प्रीपेड कार्ड को कह सकते है?
(A) Gift Card
(B) Debit Card
(C) Credit Card
(D) इनमे से कोई नही
87. ECS का पूरा नाम क्या है?
(A) Electronic Clearing Service
(B) Easy Clearing Service
(C) Easy Cast Service
(D) Electronic Cast Service
88. इनमे से कौन सा सर्च इंजन चीन का है?
(A) Yahoo
(B) Google
(C) Baidu
(D) Yandex
89. निम्न मे से किसमे डाटा को तेजी से एक्सेस किया जा सकता है?
(A) CD
(B) DVD
(C) SSD
(D) HDD
CCC New Questions Set with Answers in Hindi
90. फेसबुक लाइक बटन कैसा दिखता है?
(A) हाथ ऊपर
(B) हाथ का अंगूठा ऊपर
(C) हाथ का अंगूठा नीचे
(D) हाथ नीचे
91. फेसबुक क्या है?
(A) सोशल मीडिया
(B) मीडिया
(C) इंटरटेनमेंट
(D) उपरोक्त सभी
92. निम्न मेमोरी मे से सबसे तेज कौन है?
(A) कैश मेमोरी
(B) सहायक मेमोरी
(C) PROM
(D) हार्डडिस्क
93. निम्न में कौन सा बैंक वित्तीय नहीं है?
(A) HDFC
(B) ICICI
(C) HSBC
(D) Bajaj Finance
94. IOT का पूरा नाम क्या है?
(A) Internet of Time
(B) Internet of Things
(C) Information of Things
(D) Intranet of Things
95. इनमे से कौन सही इमेज फार्मेट है?
(A) JPEG
(B) GIF
(C) BMP
(D) उपरोक्त सभी
96. LibreOffice में सेल एडिट करने की शॉर्टकट Key क्या है?
(A) F1
(B) F2
(C) F4
(D) Shift+F3
97. यदि किसी Square को बनाते समय Shift के साथ न बनाए तो उसका प्रतिरूप होगा?
(A) छोटा बनेगा
(B) बड़ा बनेगा
(C) पूर्ण Square नही बनेगा
(D) Slide के बीच में नही बनेगा
98. VLSIC का प्रयोग किस पीढ़ी मे हुआ था?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
99. जब एक उपभोगता दूसरे उपभोगता के साथ सेवाओं का आदान प्रदान करता है, वह कहलाता है?
(A) C2G
(B) C2B
(C) C2C
(D) B2C
100. इनमे से कौन सोशल साइट नहीं है?
(A) Twitter
(B) Instagram
(C) Linkedin
(D) Amazon
अन्य CCC Question & Answers सेट्स –
CCC 50 Fundamental Questions Set in Hindi.
Nice sir