CCC Online Practice Test in Hindi | Top 50 Repeated Questions.

नमस्कार दोस्तों! आशा करता हूँ आप सब कुशल होंगे। आज के इस क्विज़ CCC Online Practice Test in Hindi मे आप NIELIT द्वारा संचालित CCC एक्जाम के लिए कंप्युटर फंडामेंटल, लिब्रे ऑफिस, इंटरनेट, तथा डिजिटल सर्विसेज़ पर आधारित टॉप 50 प्रश्नों की ऑनलाइन क्विज़ प्रैक्टिस कर सकते हैं। CCC एक्जाम पास करने हेतु यह CCC Online Practice Test in Hindi जरूर attempt करे, क्योंकि इस online ccc test के अंतर्गत आप अपना स्कोर जान पाएंगे तथा गलत किए गए प्रश्नों का सही लाइव उत्तर भी।

CCC Online Practice Test in Hindi

153
Online CCC Exam text

NIELIT CCC Online Test in Hindi

कंप्यूटर फंडामेंटल, लिब्रे ऑफिस, इंटरनेट, डिजिटल सर्विसेज़ पर आधारित CCC एक्जाम मे पूछे जा चुके 50 प्रश्नों का सेट।

1 / 50

UMTS का पूरा नाम क्या है?

2 / 50

IOS ऑपरेटिंग सिस्टम किसके लिए बनाया गया है?

3 / 50

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर टाइपराइटर के समान प्रिंट करता है।

4 / 50

हम ईमेल में असीमित टेक्स्ट भेज सकते हैं।

5 / 50

निम्नलिखित में से लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किसे सपोर्ट करता है?

6 / 50

लिब्रे ऑफिस में चार्ट कितने प्रकार के होते हैं?

7 / 50

किस बैंक ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए यूएसएसडी एप्लिकेशन लॉन्च किया है?

8 / 50

जब ई-मेल भेजने वाले और प्राप्त करने वाले एक ही सिस्टम पर हो, तो हम केवल दो ______ की जरूरत होती है?

9 / 50

निम्नलिखित में से कौन सा लिब्रे ऑफिस राइटर में ट्रैक चेंज का विकल्प है?

10 / 50

डाटा इंक्रिप्शन स्टैंडर्ड (DES)  ______ द्वारा डिजाइन किया गया था?

11 / 50

UPI में एक पता है, जो किसी व्यक्ति के बैंक खाते की विशिष्ट पहचान करता है?

12 / 50

ऑनलाइन बैंकिंग क्या है?

13 / 50

वेब ब्राउज़र में वेब पेज की भाषा परिवर्तित नहीं की जा सकती।

14 / 50

निम्नलिखित में से कौन सा Boot Strapping के रूप में भी जाना जाता है?

15 / 50

रो तथा कॉलम की स्क्रोलिंग को प्रतिबंधित करने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?

16 / 50

निम्न में से कौन E-mail के फाउंडर है?

17 / 50

ड्रम, लेजर और चैन किसके प्रकार हैं

18 / 50

Webpage किस फॉर्मैट मे सेव होते है?

19 / 50

टोकन रिंग कंप्यूटर संरचना माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रदान की गई थी।

20 / 50

NUUP का फुल फॉर्म क्या है?

21 / 50

माउस में कितने बटन होते हैं?

22 / 50

Pan का पूरा नाम क्या होता है?

23 / 50

चैट करने के लिए दोनों व्यक्तियों का ऑनलाइन होना आवश्यक है?

24 / 50

Wi-fi का पूरा नाम क्या होता है?

25 / 50

ई-मेल को एक साथ कई लोगों के ग्रुप में भेजना है तो बीसीसी का उपयोग किया जाता हैं?

26 / 50

डिलीट की गई फाइल कहां पर स्टोर होती है?

27 / 50

ECB का पूरा नाम क्या होता है?

28 / 50

LibreOffice Calc मे कुल कितने रो होते हैं।

29 / 50

स्पैम ईमेल का रिप्लाई कर देना चाहिए।

30 / 50

निम्नलिखित में से Apy (Atal Pension Yojana) योजना की अधिकतम आयु सीमा क्या है?

31 / 50

Paytm, ई-कॉमर्स और ई-वॉलेट दोनो है।

32 / 50

ईमेल भेजने के लिए Imap और Pop3 का उपयोग करते है। 

33 / 50

किसी भी वेब साइट्स को इंटरनेट पर उपलब्ध कराने को क्या कहा जाता है।

34 / 50

हेडआउट मास्टर में Footer Area कहां पर प्रदर्शित होता है?

35 / 50

निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?

36 / 50

निम्नलिखित में से क्लाउड कंप्यूटिंग का मतलब क्या है?

37 / 50

निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीवायरस का उदाहरण नहीं है?

38 / 50

लिब्रेऑफिस राइटर में प्रयुक्त डिफॉल्ट फॉण्ट कौनसा होता है?

39 / 50

निम्न में से Apy में पेंशन मिलना किस उम्र से शुरू होती है?

40 / 50

Airport का कार्य किसके अंडर में होता है?

41 / 50

कंप्यूटर में नोटिफिकेशन क्षेत्र में समय प्रदर्शित होता है। 

42 / 50

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम में ऑथेंटिकेशन के लिए यूनीक आईडी के साथ-साथ अन्य किस की आवश्यकता होती है?

43 / 50

LibreOffice Calc मे कुल  कितनी सेल होती है?

44 / 50

UMANG का पूर्ण अर्थ क्या है।

45 / 50

निम्न में से CPU की गति किसमें मापी जाती है?

46 / 50

लिब्रेऑफिस राइटर में पेज ब्रेक विकल्प किस मेन्यू में होता है?

47 / 50

Umang App में N का क्या अर्थ होता है?

48 / 50

निम्न में से क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम है?

49 / 50

निम्नलिखित में से प्रथम ग्राफिकल ब्राउज़र कौन सा है?

50 / 50

लिब्रे ऑफिस कैल्क 6.0 में डिफाल्ट रूप से शीट की संख्या कितनी होती है?

Your score is

The average score is 50%

0%

Other CCC Online Practice Test in Hindi

NIELIT CCC Fundamental Online Test 20 Question in Hindi.

NIELIT CCC All Topics Online Test 50 Question in Hindi

Other CCC Practice Set in Hindi

CCC Exam Question and Answer Practice Set in Hindi.
CCC 100 Questions and Answer Practice Set in Hindi.
CCC 50 Fundamental Questions and Answer Practice Set in Hindi.
CCC Exam Question and Answer for Practice in Hindi/English : Set 4 [50 Questions]- All Topics.
Share this Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *