नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल मे हम आपको वो Five Run Commands बताने जा रहे है जिनको इस्तेमाल करके आप अपने कंप्युटर की परफॉरमेंस को बढ़ा सकते हैं। जैसा कि हम सब ने इस समस्या को फेस किया है कि कंप्युटर पर लगातार महीनों काम करते रहने से कुछ समय बाद कंप्युटर की स्पीड स्लो होने लग जाती है, और यह ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बहोत सी टेम्प्रेरी फ़ाइलें मेमोरी मे स्टोर होने लगती है, जो सिस्टम कि परफॉरमेंस को कम कर देती है। इन्हे समय-समय पर क्लीन क्लीन करने की जरूरत होती है, लेकिन हर किसी को नहीं मालूम होता कि वह कमांड कौन सी है। तो चलिए आपको बताते है वह Five Run Commands कौन सी है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने सिस्टम की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
1. Recent
Recent कमांड का उपयोग करके आप अपने कंप्युटर मे Recent Files को मिटा सकते है। विंडोज़ का एक Recent फीचर होता है इसका यह काम होता है कि जब कोई भी फाइल या प्रोग्राम ओपन किया जाता है तो यह उसकी कुछ जरूरी सूचनाएं Recent मेमोरी मे सेव कर देता है, जिससे प्रोग्राम को दोबारा ओपन करने पर जल्दी लोड जो जाए। यह प्रक्रिया विंडोज़ सभी प्रोग्राम्स के लिए दोहराता है, ऐसे मे ये फ़ाइलें Recent मेमोरी मे तब भी स्टोर रहती है, जब प्रोग्राम इस्तेमाल न कर रहे हों या प्रोग्राम कंप्युटर से मिटा दिया गया हो। अब काफी लंबे वक्त तक इनको न मिटाने से बहोत सी Recent फ़ाइलें स्टोर हो चुकी होती है, जिनमे से कुछ बैकग्राउंड मे Activate भी रहती है, जो सिस्टम की स्पीड स्लो कर देती हैं। इसलिए इन्हे समय-समय पर मिटाते रहने से सिस्टम बेहतर परफॉरमेंस करता है। Recent फ़ाइलें हम निम्न प्रकार से मिटा सकते है।
स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और recent टाइप करके इंटर प्रेस करें। अगर स्टार्ट मेनू मे Run प्रोग्राम नहीं है तो Win+R कुंजी प्रेस करें।
अब Recent फ़ोल्डर खुलेगा, जहां आपको प्रोग्राम से संबंधित बहोत सी फाइल्स दिखाई देंगी। आपको सभी को सिलेक्ट (ctrl+a) कर लेना है और Shift बटन से साथ Delete बटन प्रेस करना है, इससे ये सभी फ़ाइलें पर्मानेंटली डिलीट हो जाएंगी।
2. Temp
Temp कमांड का उपयोग कर आप सिस्टम से Temporary फ़ाइलों को मिटा सकते है। टेंपोरेरी फ़ाइलें वे फ़ाइलें होती है, जो प्रोग्राम चलाते समय या वर्ड दस्तावेज़ या एक्सेल स्प्रेडशीट जैसी स्थायी फ़ाइलें बनाते समय विंडोज़ द्वारा उनकी दूसरी कॉपी बनाकर Temporary मेमोरी मे स्टोर कर ली जाती है। जानकारी खो जाने की स्थिति में, सिस्टम डेटा को पुनर्प्राप्त करने के लिए इन्ही Temporary फ़ाइलों का उपयोग कर सकता है। लेकिन जब इन टेम्परेरी फ़ाइलों को काफी लंबे वक्त तक मिटाया नहीं जाता है तो ये सिस्टम की परफॉरमेंस धीमा करने लग जाती है। Temporary फ़ाइलों को भी Recent फ़ाइलों कि ही तरह मिटा सकते है।
स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और temp टाइप करके इंटर प्रेस करें।
अब Windows Permission को allow करना है, जिसके बाद Temp फ़ोल्डर खुलेगा, जहां आपको बहोत सी फाइल्स दिखाई देंगी। आपको सभी को सिलेक्ट कर लेना है और Shift बटन से साथ Delete बटन प्रेस करना है, इससे ये सभी फ़ाइलें पर्मानेंटली डिलीट हो जाएंगी।
3. Cleanmgr.exe
यह कमांड Disk Cleanup विजार्ड ओपन करेगा जिसमे आप System Files, Cache Files, Temporary Internet Files, Delivery Optimization Files, Thumbnails, Temporary Files आदि को रिमूव कर सकते है। इन सभी फ़ाइलों को डिलीट करने से आपके सिस्टम या डाटा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ये सभी फ़ाइलें इंटरनेट चलाने से, सॉफ्टवेयर अपडेट करने से, विंडोज़ एरर से संबंधित या अन्य सूचनाओ से संबंधित क्रीऐट होती रहती है। इन फ़ाइलों को डिलीट करने के लिए –
स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और cleanmgr.exe टाइप करके इंटर प्रेस करें।
अब Drive Selection विंडो मे वह Drive सिलेक्ट करे जिसकी फ़ाइलें क्लीन करनी है। फिर जिन फ़ाइलों को मिटाना चाहते है, वह चेक करे और Ok बटन पर क्लिक करें।
यह भी पढे :
ड्राइव C को कैसे ब्रेक करें और एक नई ड्राइव बनाए
बिना सॉफ्टवेयर के पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाए।
4. Dfrgui
यह कमांड Disk Defragmenter टूल ओपन करेगा जहां से आप अपने कंप्युटर की लोकल डिस्क को Defragment कर पाएंगे। डीफ़्रैग्मेन्टेशन एक प्रक्रिया है जो डेटा व फ़ाइलों को Optimise व Analyze करता है। यह प्रक्रिया फ़ाइलों को व्यस्थित करने के साथ डिस्क के स्पेस मे वृद्धि करता है। अधिक समय तक डिस्क को Optimise न करने से फ़ाइलों के रख रखाव के कारण डिस्क मे व्यस्तता बढ़ने लगती है और कंप्युटर स्लो होने लग जाता है। Defragmenter की मदद से इसे हम ठीक कर सकते है और कंप्युटर का परफॉरमेंस बढ़ा सकते हैं। इसके लिए –
स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और dfrgui टाइप करके इंटर प्रेस करें।
इसके बाद Disk Defragmenter विंडो ओपन होगी, अब जो ड्राइव Optimize करनी है वह ड्राइव सिलेक्ट करे और Ok बटन पर क्लिक करें। इस प्रोसेस मे कुछ समय लग सकता है, यह आपके डाटा पर निर्भर करता है।
5. Mrt
इस कमांड के द्वारा हम अपने कंप्युटर को स्कैन कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोंज का यह टूल हमे सुरक्षा प्रदान करता है, जो विंडोज़ को स्कैन कर वायरस या किसी हार्मफुल सॉफ्टवेयर का पता लगाकर उसे रिमूव करता है। Mrt का फुलफॉर्म Malicious Software Removal Tool है। यह प्रोग्राम विंडोज़ मे प्रीलोडेड होता है। अगर कंप्युटर स्लो या हैंग हो रहा है तो इस कमांड को चलाकर देखना चाहिए, हो सकता है कोई वायरस प्रोग्राम या हार्मफुल सॉफ्टवेयर कंप्युटर को स्लो कर रहा हो। इस कमांड को अन्य कमांड की तरह ही Run मोड से चला सकते हैं।
स्टार्ट मेनू मे जाकर Run प्रोग्राम ओपन करें, और mrt टाइप करके इंटर प्रेस करें।
कमांड इंटर करते ही यूजर कंट्रोल पर्मिशन को Yes करे, और Next बटन पर क्लिक करें। आगे कंप्युटर को स्कैन करने के लिए तीन ऑप्शन आएंगे 1. Quick Scan, 2. Full Scan, 3. Custom Scan
आप किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर कंप्युटर स्कैन कर सकते हैं।
दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको Five Run Commands का यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। ऐसी ही और जानकारी के लिए हमे Facebook, Instagram, Twitter, Telegram पर फॉलो करें, तथा यह जानकारी अपने ग्रुप या दोस्तों के साथ भी शेयर करें। अगर आप इस पोस्ट से संबंधित कुछ कहना चाहते है, तो कृपया कमेन्ट करें।