Infinix Inbook X1 Series Laptop Specification, Features and Price in Hindi.

अगर आप भी नया लैपटॉप लेने की प्लानिंग बना रहे है तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें। जैसा की आप सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफीनिक्स (Infinix) के बारे मे जानते ही होंगे, यह इंडिया मे स्मार्टफोन का बिजनेस करती है। लेकिन इस कंपनी ने अब लैपटॉप बाजार मे भी कदम रख दिया है। हाल ही मे कंपनी ने लैपटॉप के लिए Inbook X1 सीरीज पेश की है जिसके अंतर्गत कंपनी ने अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देते हुए भारतीय बाजार मे तीन धमाकेदार लैपटॉप लॉन्च किये है। ये सभी लैपटॉप शानदार फीचर्स से युक्त है तथा कीमत के मामले मे भी बढ़िया है। तो चलिए जानते है Infinix Inbook X1 सीरीज मे कंपनी ने कौन से लैपटॉप लांच किये है तथा उनके फीचर्स और प्राइस क्या है।

Infinix Inbook X1 Core i3 10th Gen Laptop

यह कंपनी की तरफ से एंट्री लेवल लैपटॉप पेश किया गया है जिसकी कीमत कंपनी ने 35,999 रुपये रखी है। यह लैपटॉप डेली यूज, प्रोसेसिंग और मल्टीटास्किंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसके सभी फीचर्स नीचे दिए हैं।

Performance & Speed

इस लैपटॉप मे Intel Core i3 10th Gen(1005G1) CPU चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसर मे 2 Core तथा क्लाक स्पीड 1.2 GHz Max Frequency upto 3.4GHz है। ग्राफिक के लिए इसमे Intel Integrated UHD का सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप मे IceStorm 1.0 कूलिंग टेक्नॉलॉजी का भी प्रयोग किया गया है।

Ram & Storage

इस लैपटॉप मे 3200mhz की 8 GB LPDDR4 X रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करे तो यह लैपटॉप 256 GB PCIe 3.0 NVMe High Speed SSD वैरिन्ट मे आता है।

Display & Audio

डिस्प्ले और आडिओ की बात करें तो इसमे 14 इंच का Full HD (1920 x 1080 Pixel) रेसोल्यूशन वाला IPS पैनल दिया गया है जो 300nits तक की ब्राइटनेस तथा 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप मे 4 स्पीकर दिए गए है तथा बेहतर साउन्ड के लिए DTS साउन्ड टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया गया है।

Interface & Software’s

इस लैपटॉप मे लाइफ टाइम वैलिडीटी के साथ विंडोज़ 11 होम (64 बिट) इंटरफेस दिया गया है जो माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से विंडोज़ का लेटेस्ट वर्ज़न है। इसमे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 का ट्रायल वर्ज़न प्रीलोडेड दिया गया है।

Battery, Backup & Charging

यह लैपटॉप 55 W बैटरी 65 Wh फास्ट चार्जिंग AC Adopter के साथ आता है। जो कंपनी के दावे के अनुसार एक घंटे मे 70% तक चार्ज हो जाता है, तथा 100% चार्ज मे यह इंटरनेट ब्राउज़िंग पर 13 घंटे का बैकअप देता है।

Ports & Connectivity

Inbook x1 ports

पोर्ट और कानेक्टिविटी की बात करे तो स्मार्टफोन को चार्ज करने व डाटा ट्रैन्स्फर करने के लिए दो Type C पोर्ट, एक 3.5 mm audio/mic जैक, एक HDMI पोर्ट, दो USB 3.0 पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक SD Card पोर्ट तथा Web cam प्राइवेसी लॉक दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए WIFI 5, ब्लूटूथ 5.1 दिया ग

Dimension, Design & Build Quality

यह लैपटॉप मेटल बिल्ड क्वालिटी मे डिजाइन किया गया है। इसका वजन लगभग 1.48 किलो ग्राम है तथा यह 16.33 mm पतला है। इस लैपटॉप मे Backlit कीबोर्ड दिया गया है जिससे अंधेरे मे भी टाइप किया जा सकता है। यह लैपटॉप 180 डिग्री तक फ्लैट ओपन (Tild) हो जाता है। यह लैपटॉप तीन कलर मे उपलब्ध है 1. Aurora Green, 2. Noble Red, 3. Starfall Gray.

Warranty & Accessories

यह लैपटॉप 1 साल की ऑन साइट वारंटी के साथ आता है। लैपटॉप के साथ एक 65 Wh फास्ट AC Adopter तथा यूजर गाइड बॉक्स मे मिलती है।

Conclusion

यह लैपटॉप स्टूडेंट या इंटेरटैनमेंट पर्पस के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इसमे बड़ी बैटरी दी गई है जिससे आप लंबे समय तक बिना चार्ज किये यूज कर सकते है। SSD फीचर दिया गया है जिससे लैपटॉप स्मूथली वर्क करता है। IPS Full HD Display के साथ आपको विडिओ या मूवीज आदि देखने मे कोई परेशानी नहीं होगी। प्रोसेसर के हिसाब से 8 GB रैम पर्याप्त है जिससे कोई लैगिंग की शिकायत नहीं होगी। बेहतर DTS साउन्ड क्वालिटी प्राइस के हिसाब से अच्छा ऑप्शन है। Infinix Inbook X1 Core i3 से आप प्रोग्रामिंग, बेसिक ग्राफिक एडिटिंग, इंटरनेट सर्फिंग, आडियो विडिओ स्ट्रीमिंग, मल्टी टास्किंग के साथ इसमे बेसिक लेवल के गेम्स भी खेल सकते है।

Infinix Inbook X1 Core i5 10th Gen Laptop

यह कंपनी की तरफ से मिड लेवल लैपटॉप पेश किया गया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 45,999 रुपये रखी है। यह लैपटॉप डेली यूज, प्रोसेसिंग और मल्टीटास्किंग तथा बेहतर परफ़ोर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है।इसकी बनावट व अधिकतर फीचर्स Inbook X1 i3 से मिलते जुलते है, जो अलग है वो नीचे बताए है।

Performance & Speed

इस लैपटॉप मे Intel Core i5 10th Gen(1035G1) CPU चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसर मे 4 Core (4 Thread) तथा क्लाक स्पीड 1.0 GHz Max Frequency upto 3.6 GHz है। ग्राफिक के लिए इसमे Intel Integrated UHD का सपोर्ट दिया गया है।

Ram & Storage

इस लैपटॉप मे 3200mhz की 8 GB LPDDR4 X रैम दी गई है, तथा यह लैपटॉप 512 GB PCIe 3.0 High Speed NVMe SSD वैरिन्ट मे आता है।

Other Details

इस लैपटॉप की डिजाइन व अन्य फीचर्स Inbook X1 Core i3 के समान ही है।

Conclusion

यह लैपटॉप प्राइस रेंज के हिसाब से स्टूडेंट व बिजनेस के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, Infinix Inbook X1 Core i5 से आप प्रोग्रामिंग, ग्राफिक एडिटिंग, इंटरनेट सर्फिंग, औडियो विडिओ स्ट्रीमिंग, मल्टी टास्किंग के साथ हाई लेवल गेम्स भी खेल सकते है।

Infinix Inbook X1 Core i7 10th Gen Laptop

यह कंपनी की तरफ से प्रो लेवल लैपटॉप पेश किया गया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 55,999 रुपये रखी है। इस लैपटॉप से हाई लेवल गेमिंग से लेकर हाई क्वालिटी विडिओ एडिटिंग तक सारे कार्य किये जा सकते है। इसकी बनावट व अधिकतर फीचर्स Inbook X1 i3 व Inbook X1 i5 की तरह ही है, जो फीचर्स अलग है वे नीचे बताए हैं।

Performance & Speed

इस लैपटॉप मे Intel Core i7 10th Gen(1065G7) CPU चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसर मे 4 Core(8 Thread) तथा क्लाक स्पीड 1.3 GHz Max Frequency upto 3.9 GHz है। ग्राफिक के लिए Intel Iris Plus Graphics G7 (Ice Lake 64 EU) का सपोर्ट दिया गया है।

Ram & Storage

इस लैपटॉप मे 3200mhz की 16 GB LPDDR4 X रैम दी गई है, तथा यह लैपटॉप 512 GB PCIe 3.0 High Speed NVMe SSD वैरिन्ट मे आता है।

Security

इस लैपटॉप मे फिंगर प्रिन्ट सेन्सर भी दिया गया है जो Inbook Core i3 & i5 मे मिसिंग है।

Connectivity

इस लैपटॉप मे लैटस्ट WIFI 6 दिया गया है जबकि Inbook X1 i3 और Inbook X1 i5 में WIFI 5 दिया गया है।

Other Details

इस लैपटॉप की डिजाइन व अन्य फीचर्स Inbook X1 Core i3 व Inbook X1 i5 के समान ही है।

Conclusion

यह लैपटॉप प्राइस रेंज को देखते हुए आल इन वन परफ़ॉर्मेंन्स के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।

Final Conclusion

कंपनी द्वारा इन सभी लैपटॉप को flipkart पर अवैलबल कराया गया है जहां से खरीदा जा सकता है। प्राइस और फीचर्स को देखते हुए Infinix Inbook X1 सीरीज के सभी लैपटॉप डिजाइन, पोर्ट्स, बैटरी, डिस्प्ले मे लगभग एक जैसे ही हैं। फर्क बस रैम, स्टोरेज और CPU मे है। Inbook X1 i5 और Inbook X1 i3 मे CPU और स्टोरेज का फर्क है बाकी सब सेम है। Inbook X1 i7 मे CPU, WiFI तथा फिंगर प्रिन्ट सेन्सर का है। एक ड्रॉ बैक हो सकता है जो लोगों की चॉइस पर निर्भर करता है। जिस तरह से हम स्मार्टफोन मे रैम व मेमोरी अपग्रेड नहीं कर सकते उसी तरह इनमे भी नहीं कर पाएंगे। जबकि अन्य लैपटॉप मे अपग्रेडिंग फीचर दिया जाता है। जिससे हम फ्यूचर मे अपनी जरूरत के अनुसार स्टोरेज या रैम को अपग्रेड कर सकते है। वैसे कंपनियां डिवाइस को हल्का और कम्पैक्ट बनाने के लिए ऐसा करती है। जिससे डिवाइस की ड्यूरीबिलिटी भी बढ़ती है। दोस्तों आपकी क्या राय है क्या आप Infinix जैसे नए ब्रांड पर ट्रस्ट करते है, या HP, Acer, Dell, Lenovo जैसे ब्रांड की तरफ जाना चाहेंगे। अपनी राय कमेन्ट बॉक्स मे जरूर दे।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *