90+ Microsoft Excel Most Useful Shortcut Keys in Hindi | एमएस एक्सेल की 90+ महत्वपूर्ण शॉर्टकट कुंजीयाँ।

नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक एक्सेल यूजर हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता हैं। इस 90+ Microsoft Excel Most Useful Shortcut Keys in Hindi मे मैंने MS Excel की सबसे अधिक महत्वपूर्ण शॉर्टकट्स के बारे मे बताया हैं। इन शॉर्टकट्स का उपयोग करके आप अपने कार्य को आसान बना सकते हैं। जैसा कि हम सब जानते है कंप्युटर पर कार्य करते वक्त अगर कीबोर्ड शॉर्टकट्स का उपयोग करते हैं तो हम अपने कार्य को तेजी से कर सकते हैं तथा काफी समय भी बचा सकते हैं। इसलिए अगर आपको भी अपना कार्य तेजी से करना है तो इस पोस्ट मे बताई गई 90+ Microsoft Excel Most Useful Shortcut Keys को जरूर ट्राई करें।

90+ Microsoft Excel Most Useful Shortcut Keys in Hindi

MS Excel A to Z Shortcut Keys

Sr NoShortcutDescription
1Ctrl+Aसम्पूर्ण शीट सिलेक्ट करने के लिए
2Ctrl+Bसिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
3Ctrl+Cसिलेक्ट किए गए डाटा को कॉपी करने के लिए
4Ctrl+Dसेल मे लिखे डाटा को निचली सेल मे फिल करने के लिए
5Ctrl+Eफ्लैश फिल करने के लिए
6Ctrl+Fकोई टेक्स्ट खोजने के लिए
7Ctrl+Gकिसी विशेष सेल पर पहुचने के लिए या अन्य भागों पर जाने के लिए
8Ctrl+Hकिसी टेक्स्ट को रिप्लेस करने के लिए
9Ctrl+Iसिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को तिरछा करने के लिए
10Ctrl+Kसेलेक्टेड टेक्स्ट पर किसी यूआरएल या फाइल का लिंक लगाने के लिए
11Ctrl+Lसिलेक्ट की गई सेल को टेबल मे बदलने के लिए
12Ctrl+Nनयी वर्कबुक लेने के लिए
13Ctrl+Oपहले से सेव वर्कबुक को ओपन करने के लिए
14Ctrl+Pफाइल प्रिन्ट करने के लिए
15Ctrl+QQuick Analysis डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए, जिसके अंतर्गत सेलेक्टेड डाटा पर कन्डिशनल फॉर्मैटटिंग, चार्ट, टोटल, स्पार्क लाइंस आदि लागू कर सकते हैं।
16Ctrl+Sवर्कबुक को सेव करने के लिए
17Ctrl+Tसिलेक्ट की गई सेल को टेबल मे बदलने के लिए
18Ctrl+Uसेलेक्टेड टेक्स्ट को अन्डरर्लाइन करने के लिए
19Ctrl+Vकॉपी या कट किए गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
20Ctrl+Wवर्तमान खुली वर्कबुक को बंद करने के लिए
21Ctrl+Xसेलेक्टेड डाटा को कट करने के लिए
22Ctrl+Yएक स्टेप आगे जाने के लिए
23Ctrl+Zएक स्टेप पीछे जाने के लिए

90+ Microsoft Excel Most Useful Shortcut Keys in Hindi

MS Excel F1 to F12 Function Shortcut Keys

Sr NoShortcutDescription
24F1MS Excel से संबंधित हेल्प के लिए
25F2सेल मे लिखे डाटा को एडिट करने के लिए
26F3Paste Name विंडो ओपन करने के लिए
27F4पिछली टास्क को रिपीट करने के लिए
28F5Goto डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए, जिससे आप किसी भी सेल पर जा सकें
29F6MS Excel के विभिन्न भागों का चयन करने के लिए जैसे – रिबन, ज़ूम कंट्रोल, शीट नेविगेशन बार
30F7Worksheet मे लिखे डाटा की स्पेलिंग और ग्रामर मिस्टैक जाँचने के लिए
31F8Extend mode ON/OFF करने के लिए इस शॉर्टकट का प्रयोग करते हैं। Arrow कुंजी की मदद से कॉलम या रो सिलेक्ट करने के लिए, पहले F8 प्रेस करें फिर कोई भी Arrow कुंजी प्रेस करें
32F9सम्पूर्ण वर्कबुक को कैलकुलेट करने के लिए
33F10विभिन्न फंक्शन के कैरिक्टर शॉर्टकट प्रदर्शित करने के लिए
34F11सेलेक्ट किये गए डेटा की chart sheet बनाने के लिए
35F12फाइल को Save As करने के लिए

90+ Microsoft Excel Most Useful Shortcut Keys in Hindi

इसे भी देखें – Microsoft Word Very Useful 50+ Shortcut Keys | एमएस वर्ड की 50 से भी अधिक महत्वपूर्ण शॉर्टकट कुंजीयाँ।

MS Excel Other Shortcut Keys

Sr NoShortcutDescription
36Ctrl+F1रिबन को हाइड व अनहाइड करने के लिए
37Alt+F1सेलेक्टेड डाटा को चार्ट मे प्रदर्शित करने के लिए
38Alt+Shift+F1नई वर्कशीट इन्सर्ट करने के लिए
39Ctrl+Shift+F1वर्कशीट को फुल स्क्रीन मे देखने के लिए
40Ctrl+F2प्रिन्ट प्रीव्यू देखने के लिए
41F4पिछली टास्क को रिपीट करने के लिए
42Ctrl+F4वर्तमान वर्कशीट को बंद करने के लिए
43Alt+F4MS Excel अप्लीकेशन बंद करने के लिए
44Ctrl+F5MS Excel विंडो को छोटा करने के लिए
45Ctrl+F6Excel की एक से अधिक खुली विंडो मे स्विच करने के लिए
46Alt+F8Macro ओपन करने के लिए
47Shift+F9ऐक्टिव वर्कशीट को कैलकुलेट करने के लिए
48Ctrl+F9MS Excel विंडो को Minimize करने के लिए
49Shift+F10विभिन्न फंक्शन की Context Menu खोलने के लिए
50Ctrl+F10Excel विंडो को छोटा/बड़ा करने के लिए
51Shift+F11नई वर्कशीट इन्सर्ट करने के लिए
52Ctrl + Shift + Uफार्मूला बार को इक्स्पैन्ड/कोलैप करने के लिए
53Homeरो की शुरुआत मे जाने के लिए
54Ctrl+Homeपहली सेल मे जाने के लिए
55Ctrl+Shift+Homeऐक्टिव सेल से वर्कशीट की पहली सेल तक सिलेक्शन बनाने के लिए
56Ctrl+Shift+Endवर्कशीट की पहली सेल से ऐक्टिव सेल तक सिलेक्शन बनाने के लिए
57Escफार्मूला या कोई एंट्री कैन्सल करने के लिए
58Alt+Enterसेल मे एक से अधिक लाइन लिखने के लिए
59Ctrl+Enterकई सेलेक्टेड सेल की पहली सेल मे कोई वैल्यू लिखकर Ctrl+Enter करने से सभी सेल मे समान वैल्यू फिल हो जाती हैं।
60Shift+Enterऐक्टिव सेल के ऊपर वाली सेल मे जाने के लिए
61Ctrl+Endवर्कशीट की आखिरी सेल पर जाने के लिए जहां तक डाटा लिखा है
62Tabऐक्टिव सेल की अगली सेल पर जाने के लिए
63Shift+Tabऐक्टिव सेल की पिछली सेल पर जाने के लिए
64Enterऐक्टिव सेल की निचली सेल पर जाने के लिए
65Ctrl+Spaceएक्टिव सेल वाले कॉलम को सिलेक्ट करने के लिए
66Shift+Spaceएक्टिव सेल वाली रो को सिलेक्ट करने के लिए
67Ctrl+Shift+Spaceपूरी वर्कशीट को सिलेक्ट करने के लिए
68Ctrl++(Plus)सेलेक्टेड कॉलम के बाई तरफ या सलेक्टेड रो के ऊपर नया कॉलम/रो इन्सर्ट करने के लिए
69Ctrl+-(Minus)सेलेक्टेड कॉलम या रो डिलीट करने के लिए
70Alt+Spaceकंट्रोल मेनू ओपन करने के लिए
71Page Up/Dnवर्कशीट को ऊपर नीचे स्क्रॉल करने के लिए
72Alt+Page Up/Dnवर्कशीट को दाए/बाएं स्क्रॉल करने के लिए
73Ctrl+Shift+Page Up/Dnवर्कशीट को स्विच करने के लिए
74Alt+=sum फार्मूला इन्सर्ट करने के लिए
75Alt+Escअन्य खुले प्रोग्रामों के बीच स्विच करने के लिए
76Ctrl+Shift+:टाइम इन्सर्ट करने के लिए
77Ctrl+;तारीख इन्सर्ट करने के लिए
78Ctrl+0ऐक्टिव सेल वाला कॉलम हाइड करने के लिए
79Ctrl+1Format Cell डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए
80Ctrl+9ऐक्टिव सेल वाली रो हाइड करने के लिए
81Alt+FFile टैब ओपन करने के लिए
82Alt+HHome टैब ओपन करने के लिए
83Alt+NInsert टैब ओपन करने के लिए
84Alt+PPage Layout टैब ओपन करने के लिए
85Alt+MFormula टैब ओपन करने के लिए
86Alt+AData टैब ओपन करने के लिए
87Alt+RReview टैब ओपन करने के लिए
88Alt+WView टैब ओपन करने के लिए
89Alt+QSearch ओपन करने के लिए
90Ctrl+Up Arrowवर्कशीट की पहली रो मे जाने के लिए
91Ctrl+Down Arrowवर्कशीट की लास्ट रो मे जाने के लिए
92Ctrl+Left Arrowवर्कशीट की पहले कॉलम मे जाने के लिए
93Ctrl+Right Arrowवर्कशीट की लास्ट कॉलम मे जाने के लिए

दोस्तों मुझे आशा है यह आर्टिकल 90+ Microsoft Excel Most Useful Shortcut Keys in Hindi आपके लिए उपयोगी रहा होगा, ऐसी ही अन्य अपडेट्स के लिए हमे सोशल मीडिया पर भी जॉइन करें। अगर आप मे से किसी को कंप्युटर संबंधित कोई नोट्स चाहिए तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताए, हमे आपकी मदद करने मे खुशी होगी।

यह भी पढ़ें –

Tally Prime कम्प्लीट सीरीज हिन्दी मे

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट कम्प्लीट सीरीज हिन्दी मे

कंप्युटर फंडामेंटल कम्प्लीट सीरीज हिन्दी मे

अन्य लेटेस्ट पोस्ट

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *