माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
Microsoft Office, माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन द्वारा विकसित एक ऑफिस पैकेज है, जिसमे ऑफिस के कार्यों को करने के लिए कई अप्लीकेशन जैसे- Word, Excel, PowerPoint, Access, Outlook आदि शामिल होते हैं। Microsoft Office लगभग हर ऑफिस में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे प्रचलित सॉफ्टवेयर पैकेज है। Microsoft Office पैकेज की अप्लीकेशनों का उपयोग करके लेटर, लिफाफे, स्प्रेडशीट, प्रजेंटेशन, डेटाबेस, रिपोर्ट, लेबल, प्रस्तुतियाँ, ईमेल जैसे कई कार्य किए जा सकते हैं। हम कह सकते हैं कि यह ऑफिस के कार्यों के लिए एक सम्पूर्ण पैकेज है। Microsoft Office के कुछ संस्करण जो Office 2000, 2003, 2007, 2010, 2016 आदि हैं। Microsoft Office Package 2007 के अप्लीकेशन निम्न प्रकार हैं।