Microsoft Windows Operating System

Windows Operating System माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन द्वारा विकसित गया एक बहुत ही पॉपुलर ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टी यूजर तथा मल्टी टास्किंग सुविधा प्रदान करता जिससे एक ही समय मे एक से अधिक यूजर लॉगिन हो सकते है तथा एक ही समय मे एक से अधिक कार्य कर सकते हैं। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Pointing Devices फीचर भी प्रदान करता है, जिससे यूजर माउस, जॉइस्टिक आदि पोइंटिंग डिवाइसेस का इस्तेमाल करके कंप्युटर को बहुत आसानी से व तेजी से ऑपरैट कर सकते है। माइक्रोसॉफ्ट लगातार Windows Operating System के नए संस्करण रिलीज करता रहा है, इसका पहला संस्करण Windows 95 था, तथा अन्य Windows NT, ME, XP, Vista, Windows 7, 8, 10, 11 आदि हैं। Windows Operating System के फीचर्स निम्नलिखित हैं।

Feature’s of Windows Operating System

  • Support Pointing Device
  • Multi User Multi Tasking
  • Graphical User Operating System
  • Inbuilt Disk Operating System
  • User Friendly Interface
  • Provide Offline Help & Support

Components of Windows Operating System

Windows Operating System कंप्यूटर पर किसी भी कार्य को करने के लिए काफी सरल ग्राफिकल इन्टरफेस प्रदान करता है, इसलिए वह व्यक्ति भी कंप्यूटर को आसानी से ऑपरैट कर सकता है जिसे कंप्यूटर के बारे मे अधिक ज्ञान नहीं है। Windows Operating System के मुख्य कंपोनेन्ट निम्नलिखित हैं।

Desktop

डेस्कटॉप मानिटर स्क्रीन का वो एरिया है, जहां कंप्यूटर को चालू करने और विंडोज़ को लॉगिन करने के बाद आइकन, वॉलपेपर और टास्कबार आदि प्रदर्शित होते हैं। जब आप कोई प्रोग्राम या फोल्डर ओपन करते हैं तो वे डेस्कटॉप पर दिखाई देते हैं।

Icons

आइकन किसी प्रोग्राम के छोटे ग्राफिकल चित्र होते हैं, जिनकी मदद से किसी प्रोग्राम या फंक्शन को एक्जीक्यूट किया जाता है। Windows Operating System में कई तरह के आइकॉन होते हैं।

  • System Icons – सिस्टम आइकॉन कहे जाने वाले डिफ़ॉल्ट आइकॉन होते हैं, जैसे- My Documents, My Computer, Network Place, Recycle Bin, Internet Explorer आदि।
    • Documents – किसी भी एप्लिकेशन मे बनाई गई फ़ाइल को स्टोर करने के लिए डिफ़ॉल्ट Documents फ़ोल्डर लोकैशन होता है। यूजर यहाँ से फ़ाइलों को ब्राउज़ कर सकते है।
    • My Computer – यूजर इस आइकन का उपयोग करके हार्डड्राइव में डेटा व फ़ाइल/फ़ोल्डर को ब्राउज़ कर सकता है। इस आइकन पर राइट क्लिक करके Manage या Property ऑप्शन के द्वारा कंप्यूटर को नियंत्रण व मैनेज भी किया जा सकता है।
    • Network Place – इसका उपयोग कंप्यूटर नेटवर्क के लिए किया जाता है, अगर कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ा है तो नेटवर्क में कंप्यूटर की स्थिति का पता इस आइकन की मदद से लगाया जा सकता है।
    • Recycle Bin – इस आइकन का उपयोग डिलीट की गई फ़ाइलों को सहेजने के लिए किया जाता है। यूजर डिलीट की गई फ़ाइलों को Recycle Bin से पुनः प्राप्त कर सकता है।  
    • Internet Explorer – यह एक वेब ब्राउजर अप्लीकेशन होता है, जो इंटरनेट पर सर्फिंग/ब्राउज़िंग करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • Application Icon – Typing Master, Chrome, Tally Prime, Photoshop, Skype आदि सभी अप्लीकेशन आइकान होते हैं।
  • File Icons – विभिन्न अनुप्रयोगों का उपयोग करके यूजर द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की फाइलें अप्लीकेशन आइकान कहलाती हैं।
  • Folder Icons – फ़ाइलों को संग्रहीत करने के लिए Folder Icons का उपयोग किया जाता है।
  • Drive Icons – Local Disk (C), Local Disk (D) आदि Drive Icons कहलाते हैं।
Taskbar

Windows Operating System मे टास्कबार डेस्कटॉप स्क्रीन पर निचले हिस्से मे प्रदर्शित होती है, जो तीन भागों में विभाजित होती है।

1. Start Menu

Start Menu टास्कबार के बाईं ओर प्रदर्शित होती है। कंप्यूटर मे कोई कार्य करने के लिए यह बहुत उपयोगी स्थान होता है, क्योंकि स्टार्ट मेन्यू में कंप्यूटर को चलाने के लिए सभी प्रोग्राम व विकल्प उपलब्ध उपलब्ध होते हैं। Start Menu मे प्रदर्शित होने वाले विकल्प निम्न प्रकार हैं।

  • Search – इसका उपयोग कंप्यूटर में फाइल या डेटा या प्रोग्राम को सर्च करने के लिए किया जाता है।
  • All Program – Windows Tools और Utilities सहित कंप्यूटर में इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन तक पहुंचने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
  • User – यह वर्तमान में लॉगिन यूजर प्रदर्शित करता है।
  • Document – वर्तमान यूजर की फ़ाइलों को प्रदर्शित करता है।
  • Computer – डिस्क ड्राइव तक पहुंचने के लिए तथा कंप्युटर को मैनेज करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • Control Panel – इसका उपयोग कंप्यूटर की समग्र सेटिंग्स को प्रबंधित करने के लिए किया जाता है।
  • Devices & Printers – कनेक्टेड डिवाइस और प्रिंटर आदि को इसकी मदद से मैनेज किया जा सकता है।
  • Help & Support – यदि यूजर को विंडोज़ संचालित करने में कोई समस्या आती है, तो यूजर सहायता और समर्थन में संबंधित परिणाम यहाँ से खोज सकता है।
  • Run – कीवर्ड का उपयोग करके किसी भी प्रोग्राम या एप्लिकेशन को खोलने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
  • Log Off – इसका उपयोग यूजर लॉग आउट करने के लिए किया जाता है, जिससे किसी दूसरे यूजर को लॉगिन किया जा सके।
  • Switch User – इसका उपयोग यूजर को लॉग आउट किए बिना दूसरे यूजर को लॉगिन करने के लिए किया जाता है।
  • Shut Down – कंप्यूटर को बंद करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है।
  • Restart – यदि कंप्यूटर या कोई प्रोग्राम प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, तो यह विकल्प कंप्यूटर को रीस्टार्ट करता है।
2. Task Area

यह टास्कबार का मध्य क्षेत्र होता है जहां सभी खुली फाइलें, फ़ोल्डर्स, प्रोग्राम और एप्लिकेशन की जानकारी प्रदर्शित होती हैं। यूजर माउस या Alt+Tab शॉर्टकट का उपयोग करके किसी भी प्रोग्राम को शीघ्रता से स्विच कर सकता है।

3. Notification Area

Notification Area टास्कबार के दाएं कोने में प्रदर्शित होती है, यहाँ दिनांक, समय, वॉल्यूम, नेटवर्क स्थिति, संदेश, ब्लूटूथ, बैटरी की स्थिति इत्यादि जानकारी प्रदर्शित होती हैं।

Window

कंप्यूटर में विभिन्न जानकारी को प्रदर्शित करने के लिए विंडो का उपयोग एक पेज के रूप में किया जाता है, इसमें डेटा और सूचना को देखने और मैनेज करने के लिए कई विकल्प भी मौजूद होते हैं। विंडो के बिभिन्न भाग होते हैं जो निम्न प्रकार हैं।

  • Title Bar – टाइटल बार विंडो का शीर्ष क्षेत्र होता है जो वर्तमान फ़ाइल/फ़ोल्डर का नाम प्रदर्शित करता है।
  • Caption Buttons – टाइटल बार के दाईं ओर कैप्शन बटन प्रदर्शित होती हैं, इनका उपयोग विंडो को बंद करने के लिए, टास्कबार पर छिपाने के लिए तथा छोटा-बड़ा करने के लिए किया जाता है।
  • Option Bar – एड्रैस बार के नीचे ऑप्शन बार प्रदर्शित होती है, इसमें कार्य करने के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध होते हैं। जैसे – Copy, Paste, Cut, Print, View, New folder, Property, Control Panel आदि।
  • Address Bar – एड्रैस बार से वर्तमान फ़ोल्डर की लोकेशन पता चलती है। यहाँ से किसी भी फाइल फ़ोल्डर का एड्रैस कॉपी किया जा सकता है।
  • Search Bar – इस ऑप्शन के द्वारा वर्तमान डायरेक्टरी मे कोई फाइल या फ़ोल्डर खोज सकते हैं।
  • View Mode – इस ऑप्शन के द्वारा विंडो मे प्रदर्शित हो रही फाइल व फ़ोल्डर के आकार को छोटा-बड़ा व लिस्ट मे प्रदर्शित करा सकते हैं।
  • Preview Pane – इस ऑप्शन के द्वारा सिलेक्टेड फाइल का बिना ओपन किए प्रीव्यू देख सकते हैं।
  • Page Area – यह क्षेत्र डेटा और सूचना, फाइलों और फ़ोल्डरों को प्रदर्शित करता है।
  • Scroll Bar – स्क्रॉल बार विंडो के राइट व बाटम साइड में प्रदर्शित होती हैं, यह विंडो पृष्ठ को ऊपर, नीचे तथा दाएं बाएं स्क्रॉल करने के लिए उपयोग की जाती हैं।
  • Navigation Buttons – ये बटन टूल बार के नीचे लेफ्ट साइड में प्रदर्शित होती हैं, इनका उपयोग पेज को Navigate करने के लिए किया जाता है।
  • Explorer Bar – यह पेज एरिया के लेफ्ट साइड में प्रदर्शित होती है, इसकी मदद से सभी डिस्क ड्राइव तथा उनके फाइल/फ़ोल्डर को एक्सेस किया जा सकता है। 
  • Status Bar – स्टेटस बार सबसे निचले हिस्से में प्रदर्शित होती है, यह चयनित फ़ोल्डर या फाइलों की जानकारी प्रदर्शित करता है, जैसे – File Size, File Date, File Type, Number of Files आदि।
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *