नमस्कार दोस्तों! NIELIT द्वरा संचालित आनलाइन CCC परीक्षा की तैयारी के लिए आज के प्रैक्टिस सेट मे आप इंटरनेट तथा डिजिटल सर्विसेज़ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों उत्तर जानेंगे। इस सेट मे ऐसे प्रश्नों को शामिल किया गया है जो CCC की पिछली परीक्षाओं मे कई बार पूछे जा चुके हैं। इस NIELIT CCC Internet & Digital Services Practice Set 100 Questions पोस्ट मे आज आपको Computer Digital Services व Internet से संबंधित 100 प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे, जो आपके CCC Exam के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं NIELIT CCC Internet & Digital Services Practice Set 100 Questions के अंतर्गत वे 100 प्रश्न कौन से हैं, इसके लिए पूरा प्रैक्टिस सेट पढिए और देखिए आपको इनमे से कितने प्रश्नों के उत्तर पता है। आप अपना स्कोर कमेन्ट करके जरूर बताइएगा।
NIELIT CCC Internet & Digital Services Practice Set 100 Questions
1. उमंग एप को भारत में कब शुरू किया गया?
(A) 23 Nov 2017
(B) 10 Dec 2017
(C) 20 Nov 2017
(D) 5 Nov 2017
2. ‘[email protected]’ में यूजर नाम कौनसा है?
(A) sample
(B) sample123
(C) @
(D) yahoo.com
3. Blog के लिए कंटेंट लिखने वाले को बोलते हैं?
(A) ब्लॉगर
(B) ब्लॉकॉस्फेयर
(C) ब्लॉग
(D) ब्लॉगिंग
4. हम जी-मेल में अधिकतम कितने साइज की फाइल को अटैचमेंट कर सकते है?
(A) 15MB
(B) 20MB
(C) 25MB
(D) 10MB
5. निम्नलिखित में कौनसी ‘सोशल साइट’ का उदाहरण नहीं है?
(A) Twitter
(B) Instagram
(C) LinkedIn
(D) Amazon
6. POS का पूरा नाम क्या है?
(A) Point of sale
(B) Picture of sale
(C) Position of sale
(D) None of these
7. Server से Mail Box में e-Mail को Download करने वाला प्रोटोकॉल है?
(A) IMAP
(B) POP 3
(C) SMTP
(D) FTP
8. 2FA का पूरा नाम है?
(A) Two factor Auditions
(B) Two factor Verification
(C) Two factor Authorised
(D) Two factor authentication
9. SMTP का प्रयोग किस तरह का मैसेज भेजने के किया जाता है?
(A) यूजर्स टर्मिनल से
(B) यूजर्स मेल बॉक्स
(C) a और b दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल USSD सेवा का लाभ उठाने के लिए किया जाता है?
(A) *198#
(B) *99#
(C) *123#
(D) कोई नहीं
11. ई-मेल में मुख्य content कहाँ होता है?
(A) Body
(B) Subject
(C) CC
(D) BCC
12. LIVE Video किसके साथ Streamed कर सकते हैं?
(A) Facebook
(B) Twitter
(C) Whatsapp
(D) All of these
13. ई-मेल एड्रेस के यूजर ID और डोमेन नाम को निम्न में से कौन अलग करता है?
(A) $
(B) #
(C) @
(D) &
14. Alibaba किस देश का है?
(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन
(D) अमेरिका
15. B2B का पूर्ण रूप है?
(A) Business to Business
(B) Business to Buyer
(C) Basic to Business
(D) None of these
16. बिना विषय लिखा हुआ मैसेज भेजा जा सकता है?
(A) True
(B) False
17. इनमें से कौनसा ईमेल का भाग नहीं है?
(A) Space ( )
(B) @
(C) Underscore
(D) All of these
18. एक ऐसा प्रोटोकॉल जो विभिन्न होस्ट के बीच ई-मेल की सुविधा प्रदान करता है?
(A) TELNET
(B) FTP
(C) HTTPS
(D) SMTP
19. निम्न में से कौनसी साइट सोशल साइट नहीं है?
(A) Amazon
(B) Twitter
(C) LinkedIn
(D) Instagram
20. ई-गवर्नेंस प्रक्रिया बदलाव करती है?
(A) पारदर्शिता
(B) दक्षता
(C) जवाबदेही
(D) सभी
21. ‘उमंग एप’ का उद्देश्य है?
(A) फास्ट गेमिंग
(B) फास्टट्रैक मोबाइल गवर्नेंस
(C) स्लो गेमिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
22. ‘उमंग एप’ कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
23. ‘उमंग एप’ निम्न सेवाओं को सुलभ कराता है?
(A) इनकम टैक्स फाइल करना
(B) आधार और पीएफ फाइंड क्वेरीज को हल हल करना
(C) गैस सिलेंडर बुक करना
(D) उपरोक्त सभी
24. निम्न मे से ई-मेल एड्रेस का पहला भाग है?
(A) डोमेन नेम
(B) यूजरनेम
(C) आईएसपी
(D) निवास का पता
NIELIT CCC Internet & Digital Services Practice Set 100 Questions
इन प्रैक्टिस सेट्स को भी जरूर देखें –
CCC Exam Practice Set with Answers in Hindi | Set 2 [100 Questions] – All Topics
CCC Exam Practice Set with Answers in Hindi | Set 3 [50 Questions] – Fundamental
CCC Exam Question and Answer for Practice in Hindi/English : Set 4 [50 Questions]- All Topics.
25. निम्न में से कौन सा निशुल्क वेब आधारित ई-मेल सेवा प्रदाता है?
(A) www.yahoo.com
(B) www.gmail.com
(C) दोनों A और B
(D) कोई नहीं
26. निम्न में से कौनसा इंटरनेट का सबसे वायरल सेक्शन है?
(A) चैट मैसेंजर
(B) सोशल नेटवर्किंग साइट्स
(C) ट्यूटोरियल साइट्स
(D) चैट रूम
27. ब्लॉग पर संग्रह ……… है?
(A) आपकी पिछली पोस्ट का संग्रह
(B) एक ब्लॉग के सभी एलिमेंट
(C) लिंक्स
(D) फीड्स
28. SMPT में ‘M’ का क्या अर्थ है?
(A) Mobile
(B) Mailing
(C) Mail
(D) All of these
29. शासन के लिए कंप्यूटर के प्रयोग को क्या कहेंगे?
(A) इंटरनेट गवर्नेंस
(B) ई-मेल गवर्नेंस
(C) ई-गवर्नेंस
(D) कंप्यूटर गवर्नेंस
30. ‘इलेक्ट्रॉनिक मेल एड्रेस’ में कितने भाग होते है?
(A) एक भाग
(B) दो भाग
(C) तीन भाग
(D) चार भाग
31. IRCTC से क्या आशय है?
(A) रेलवे सेवा प्रदाता
(B) ईमेल सेवा प्रदाता
(C) प्लास्टिक मनी
(D) ईवालेट
32. IMPS का पूरा नाम क्या है?
(A) Internet Payment System
(B) Immediate Payment Service
(C) Immediate Payment System
(D) All of these
33. RTGS के माध्यम से भुगतान करने की न्यूनतम राशि सीमा कितनी है?
(A) 5 लाख
(B) 1 लाख
(C) 2 लाख
(D) 10 लाख
34. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना और विकलांगता से संबंधी बीमा योजना है?
(A) True
(B) False
35. डिलीट किया गया मेल पुनः प्राप्त करने के लिए कौनसा फोल्डर खोलना होगा?
(A) Trash
(B) Spam
(C) Junk mail
(D) Bounce mail
36. वर्डप्रेस, एक्सप्रेशन इंजन और टाइपपैड आदि का इस्तेमाल किसके लिए किया जा सकता है?
(A) P2P फाइल शेयरिंग
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) ब्लॉगिंग
(D) कोई नहीं
37. आपके द्वारा भेजी गई मेल ‘Sent’ नामक फोल्डर में दिखाई जाती है?
(A) True
(B) False
38. उपभोक्ता आपस में सेवाओं का आदान प्रदान करता है, क्या कहलाता है?
(A) B2B
(B) B2C
(C) C2C
(D) G2C
NIELIT CCC Internet & Digital Services Practice Set 100 Questions
39. CRW का पूर्ण रूप है?
(A) Continuous Wave Radar
(B) Continuous Wave Reader
(C) Continuous Web Radar
(D) None
40. सोशल नेटवर्किंग साइट पर किस प्रकार के लोग आपको मिल सकते है?
(A) पॉलीटिशियन
(B) म्यूजिशियन
(C) अध्यापक
(D) उपर्युक्त सभी
41. यदि आपके पास एक Powerpoint Show है जो आप किसी अन्य व्यक्ति को ई-मेल के माध्यम से भेजना चाहते हैं तो आप अपने ईमेल मैसेज में पावरप्वाइंट शो को किस तरह जोड़ेंगे?
(A) इंक्लूजन
(B) अटैचमेंट
(C) रिप्लाई
(D) फॉरवर्ड
42. UMAMG का पूरा नाम क्या है?
(A) Unified Mobile Application for new governance
(B) Unique Mobile Application for new age governance
(C) Unified Mobile Application for new age governance
(D) None
43. ‘पर्सनल लोन’ को किसी व्यक्ति के पैसे या व्यापार के आधार पर नहीं दिया जाता?
(A) True
(B) False
44. निम्नलिखित फाइल प्रकारों में से किसे ईमेल के द्वारा भेजा नहीं जा सकता है ?
(A) .txt
(B) .pdf
(C) .exe
(D) .docx
45. आपके द्वारा भेजा गया ई-मेल कहां पर स्टोर होता है?
(A) Inbox
(B) Trash
(C) Outbox
(D) Draft
46. Tweet में एक से अधिक # टैग का प्रयोग कर सकते है?
(A) True
(B) False
47. Gmail के Founder कौन है?
(A) larry page
(B) Paul Buchheit
(C) Sergey Brin
(D) Sundar pichai
48. फेसबुक में जहाँ आपके दोस्तों की फोटो दिखाई देती है उसे क्या कहते हैं?
(A) Timeline
(B) Newsfeed
(C) Story
(D) Public
49. Twitter में Trending का क्या symbol होता है?
(A) #
(B) @
(C) &
(D) $
50. फ्रीवेयर के दो उदाहरण हैं?
(A) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और गूगल टूलबार
(B) विनज़िप और रिमिक्स
(C) इंस्टेंट मैसेंजर और गूगल टूल बार
(D) शेयर वेयर &फाइल शेयरिंग
51. KYC का पूरा नाम क्या है?
(A) Know your customer
(B) Know your cash
(C) Knowledge of your customer
(D) None of these
52. बैंकिंग क्षेत्र में अधिक संख्या में चेको के तेज निस्तारण में सहायता करता है?
(A) OMR
(B) OCR
(C) Bar code reader
(D) MICR
53. MMID का पूरा नाम क्या है?
(A) Mobile Money Identify
(B) Mobile Money Identifier
(C) Both A and B
(D) None
54. मोबाइल बैंकिंग से संभव है?
(A) खातों की बचत राशि देखना
(B) बिजली बिल भुगतान
(C) फंड ट्रांसफर
(D) उपर्युक्त सभी
55. Bank द्वारा किस पर ब्याज दिया जाता है?
(A) Loans
(B) Deposits
(C) Transactions
(D) Withdraw
56. ‘इंटरनेट बैंकिंग’ का कार्य नहीं है?
(A) खाते से नकद निकालना
(B) खाते का विवरण देखना
(C) ऋण के लिए आवेदन करना
(D) हाल ही के कार्य का विवरण देखना
57. इसलिए, हमें बैंको की जरूरत होती है?
(A) ऋण लेने हेतु
(B) ब्याज प्राप्त करने हेतु
(C) रुपए सुरक्षित रखने के लिए
(D) उपर्युक्त सभी
58. निम्न में से कौन सा पहचान के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज है?
(A) ड्राइविंग लाइसेंस
(B) पासपोर्ट
(C) पैन कार्ड
(D) यह सभी
59. एटीएम डेबिट कार्ड पर मुद्रित संख्या में कितने अंक होते है?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 10
60. RTGS मे ‘T’ का क्या अर्थ है?
(A) Tea
(B) Time
(C) Today
(D) Transfer
61. आधार से आशय है?
(A) UIDAI द्वारा जारी पहचान पत्र
(B) 12 अंकों का संख्या कार्ड है।
(C) एक बचत खाता
(D) A और B दोनों
62. बैंक में खाता खोलने के लिए KYC मानदंडों की पूर्ति के लिए निम्नलिखित में किन दस्तावेजों को आधारिक रूप से बैध माना गया है?
(A) आधार नंबर
(B) पासपोर्ट
(C) पैन
(D) उपर्युक्त सभी
63. QR Code का प्रयोग पहली बार कब हुआ?
(A) 1990
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995
64. DFT का पूरा रूप क्या है?
(A) Digital Financial Tools
(B) Digital File Tool
(C) Dynamic Financial Tools
(D) None
65. क्रेडिट करना किससे सम्बंधित है?
(A) बैंक में पैसे जमा करना
(B) Cash निकालना
(C) Debit
(D) None of these
66. ITZ Cash किस बैंक द्वारा अधिकृत मोबाइल वॉलेट है?
(A) Finance Ministry
(B) SBI
(C) RBI
(D) GOI
67. बैंक द्वारा किस पर ब्याज लिया जाता है?
(A) जमाओ पर
(B) ऋण पर
(C) दोनों पर
(D) इनमें से कोई नहीं
68. Maestro card number कितने अंक के होते है?
(A) 22
(B) 20
(C) 19
(D) 18
69. IMEI का पूरा नाम क्या है?
(A) Internet Mobile Equipment Identity
(B) International Mobile Electronic Identity
(C) International Mobile Equipment Identity
(D) None
70. Credit Card को और किस नाम से जानते है?
(A) Soft money
(B) Easy money
(C) Hard money
(D) Plastic Money
71. चिकित्सालय में ऑनलाइन पंजीकरण किसके माध्यम से होता है?
(A) Internet
(B) Calc
(C) SMIS
(D) HMIS
72. Full form of UIDAI?
(A) University Identification Authority of India
(B) Unique Identification Authority of India
(C) Unique Information Authority of India
(D) None
73. बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A) प्रतिमाह
(B) तिमाही
(C) अर्धवार्षिक
(D) वार्षिक
74. क्या डायल करके USSD सेवा का लाभ उठा सकते हैं?
(A) *121#
(B) *99#
(C) (A) and (B)
(D) #123*
75. BHIM का पूरा नाम क्या है?
(A) Unified Payment Interface
(B) Bahartiya Interface Money
(C) International Banking Payment
(D) Bharat Interface For Money
76. QR code को कब और किसने विकसित किया?
(A) Denso Wave, 1994
(B) Mark Denis, 1995
(C) Denso Mark, 1995
(D) Richard Denis, 1998
77. QR code मे कितने नंबर संग्रहित किये जा सकते है?
(A) 1024
(B) 5028
(C) 7089
(D) कोई सीमा नही
88. QR code मे कितने अल्फान्युमेरिक वर्ड संग्रहित किया जा सकते है?
(A) 4296
(B) 5028
(C) 7089
(D) 10000
79. नगद निकासी के लिए डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं?
(A) True
(B) False
80. Pocket किस बैंक के द्वारा शुरू किया गया था?
(A) HDFC
(B) PNB
(C) ICICI
(D) SBI
81. ATM से क्या आशय है?
(A) बैंकों की शाखाएं
(B) बैंकों में स्टाफ मुक्त युक्त काउंटर
(C) बिना स्टाफ के नकदी नकदी देना
(D) इनमें से कोई नहीं
NIELIT CCC Internet & Digital Services Practice Set 100 Questions
CCC प्रैक्टिस के लिए अनलाइन टेस्ट अटेम्प्ट करें –
CCC Online Test in Hindi | 20 Questions | Fundamental | Set -1 |
CCC Online Test in Hindi | 50 Questions | All Topics | Set -2 |
CCC Online Test in Hindi | 50 Questions | All Topics | Set -3 |
82. PAN का पूरा नाम क्या है?
(A) A kind of account
(B) Permanent Account Number
(C) Position Account Number
(D) Primary Account Number
83. OTP का फुल फॉर्म क्या है?
(A) One Time Password
(B) One Time Payment
(C) One Time Process
(D) One Time Policy
84. NABARD किससे संबन्धित है?
(A) बैंक
(B) ऋण देने वाली संस्था
(C) ऋण लेने वाली संस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
85. AEPS का पूरा नाम क्या है?
(A) Annual Premium Equivalent System
(B) Aadhar Enabled Payment System
(C) Aadhar Premium Enabled System
(D) Aadhar Payment Enabled System
86. बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले OTP मे कितनी संख्याएँ होतीं हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
87. OTP की समय सीमा कितनी होती है?
(A) 5 मिनट
(B) 10 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) None
88. OTP कहाँ भेजा जाता है?
(A) पंजीकृत मोबाइल पर
(B) पंजीकृत ईमेल पर
(C) A तथा B दोनों पर
(D) किसी भी मोबाइल पर
89. रुपए को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने का सुरक्षित माध्यम है?
(A) डिमांड ड्राफ्ट
(B) चेक
(C) दोनों A और B
(D) कोई नहीं
90. भारत में प्रथम ATM लगाया गया था?
(A) 1980
(B) 1985
(C) 1987
(D) 1990
91. UPI से क्या आशय है?
(A) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस
(B) इमीडिएट पेमेंट इंटरफेस
(C) अनफाइंड पे इंटरफ़ेस
(D) इनमें से कोई नहीं
92. निम्नलिखित का प्रयोग बैंकों में चेक और ड्राफ्ट में किया जाता है?
(A) CPU
(B) Bar code
(C) OMR
(D) MICR
93. UPI की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
(A) UIDAI
(B) NPCI
C) Both (A) and (B)
(D) None
94. व्यापारियों द्वारा अपने ग्राहकों का पुष्टिकरण KYC कहलाता है?
(A) True
(B) False
95. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य ATM नहीं करता है?
(A) नकद जमा
(B) मिनी स्टेटमेंट
(C) नियमित बिल भुगतान
(D) शिकायत
96. मोबाइल बैंकिंग सेवा है?
(A) भुगतान
(B) बैलेंस की जांच
(C) खाता लेनदेन
(D) उपयुक्त सभी
97. ABRS की फुल फॉर्म क्या है?
(A) Aadhaar based remittance service
(B) Aadhaar based reserve service
(C) Aadhar based reserve software
(D) None of these
98. QR code का क्या अर्थ है?
(A) Quick Register code
(B) Quick Response Code
(C) Quick Random code
(D) None of these
99. IFSC Code मे कितने अंक होते हैं?
(A) 11
(B) 14
(C) 16
(D) 15
100. IDS का पूरा नाम क्या है?
(A) Intrusion Detection System
(B) International Detection System
(C) Intrusion Detection Server
(D) None of these
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि NIELIT CCC Internet & Digital Services Practice Set 100 Questions से संबंधित यह पोस्ट आपके लिए जरूर इंफोरमेटिव रही होगी। हमे अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताएं, तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट के लिए हमारे Telegram व Facebook ग्रुप से भी जुड़े।
इस साइट पर अन्य पोस्ट –
- All About R Praggnanandha. Education, Achievement, Ranking | आर प्रग्गनानंद के बारे मे महत्वपूर्ण बातें जानें।
- Microsoft PowerPoint 2021 Complete Notes in Hindi
- Microsoft Powerpoint Very Useful Keyboard Shortcuts in Hindi.
- What is Windows Disk Cleanup Tool in Hindi.
- Libre Office Writer 50 Question and Answer in Hindi.