NIELIT CCC Online Exam Practice Set in Hindi | CCC 50 Question Set with Answers

नमस्कार दोस्तों! NIELIT द्वरा संचालित आनलाइन CCC परीक्षा की तैयारी के लिए इस प्रैक्टिस सेट मे आज आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जो CCC की पिछली परीक्षाओं मे कई बार पूछे जा चुके हैं। इस CCC Online Exam Practice Set in Hindi पोस्ट मे आज आपको Computer Fundamental, Internet, LibreOffice व Digital Services से संबंधित 50 प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे, जो आपके CCC Exam के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं CCC Online Exam Practice Set in Hindi के अंतर्गत वे 50 प्रश्न कौन से हैं, इसके लिए पूरा प्रैक्टिस सेट पढिए और देखिए आपको इनमे से कितने प्रश्नों के उत्तर पता है। आप अपना स्कोर कमेन्ट करके जरूर बताइएगा।

CCC Online Exam 50 Questions Practice Set in Hindi

1. दिशा और स्थान को खोजने के लिए किस एप का उपयोग करते हैं? 

(A) Find Location 

(B) Street View 

(C) Map Direct 

(D) Google Map 



2. Twitter किस प्रकार की साइड है? 

(A) Blog 

(B) Microblog 

(C) Vlogging 

(D) उपरोक्त सभी 



3. शिक्षा संस्थानों के लिए कौन सा डोमेन नेम इस्तेमाल किया जाता है? 

(A) .org 

(B) .int 

(C) .edu 

(D) उपरोक्त सभी



4. CPU में कौन सी मेमोरी इस्तेमाल की जाती है? 

(A) RAM 

(B) ROM 

(C) रजिस्टर 

(D) कैश मेमोरी  



5.  लिब्रेओफिस में लाइन की शुरुआत में जाने के लिए किस कुंजी का उपयोग होता है? 

(A) Ctrl+Home 

(B) Home 

(C) Shift+Home 

(D) Alt+Home 



6. किसी फाइल या फ़ोल्डर को पर्मानेंट डिलीट करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?

(A) Shift+Delete 

(B) Delete 

(C) Alt+Delete 

(D) Ctrl+Delete 



7. E-Wallet का उपयोग कहाँ कर सकते है?

(A) ऑनलाइन शॉपिंग 

(B) डिजिटल पेमेंट 

(C) ऑनलाइन टिकट बुकिंग  

(D) उपरोक्त सभी 



8. IMPS फुल फार्म क्या हैं?

(A) Internet Payment Service

(B) Immediate Payment System

(C) Immediate Payment Service

(D) Internet Payment System



9. इंस्टाग्राम किससे संबन्धित है?

(A) Twitter 

(B) Facebook 

(C) Google 

(D) Yahoo



10. ATM फुल फार्म क्या है? 

(A) Any Time Money 

(B) Any Time Machine 

(C) Automated Teller Machine

(D) Automated Teller Money



11. Email मे इस्तेमाल किया जाने वाला CC का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Carbon Copy

(B) Content Copy

(C) Cell Copy 

(D) इनमे से कोई नही



12. UTR नंबर में कितनी संख्याए होती है

(A) 12 

(B) 22 

(C) 15 

(D) 16



13. Twitter का मूल नाम क्या है? 

(A) Tweet 

(B) Twttr 

(C) Twwt 

(D) Ttwt



14. UPI में U का क्या मतलब होता है? 

(A) Union 

(B) Unified 

(C) Unique 

(D) इनमे से कोई नही 



15. फेसबुक का डेवलपर कौन है? 

(A) Chad Hurley 

(B) Jack Dorsey 

(C) Kevin Systrom 

(D) Mark Zuckerberg 



CCC Online Exam Practice Set in Hindi

16. निम्न मे ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम मे छिपी हुई फाइल दिखाने के लिए शॉर्टकट है। 

(A) Shift+H 

(B) Alt+H 

(C) Ctrl+H 

(D) Ctrl+Shift+H 



17. कौन सी इकाई डेटा को स्थायी रूप से स्टोर करती है।

(A) इनपुट यूनिट 

(B) सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट 

(C) आउटपुट यूनिट 

(D) प्राइरी मेमोरी यूनिट 



18. OSS का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Open System Software 

(B) Original System Server 

(C) Original Source Software 

(D) Open Source Software 



19. आधार नंबर में कितने अंक होते है? 

(A) 11 

(B) 14 

(C) 12 

(D) 16 



20. CAD का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Computer Applied Design 

(B) Computer Aided Design 

(C) Computer Auto Design 

(D) Code Aided Design 



21. ईमेल मैसेज असफल हो जाने पर कहाँ स्टोर होता है? 

(A) Outbox 

(B) Inbox 

(C) Draft 

(D) नही जाता  



22. IMEI नंबर कितने डिजिट का होता हैं? 

(A) 14 या 16 

(B) 15 या 17 

(C) 12 या 14 

(D) 14 या 15 



23. UPI PIN में कितने डिजिट होते हैं? 

(A) 4

(B) 2

(C) 3

(D) 8 



24. NASSCOM का पूरा नाम क्या है?

(A) National Association of Software and  Services Companies 

(B) Network Association of Software and  Services Companies 

(C) National Association of Services and  Software Companies 

(D) National Association of Software and  Services Corporation 



25. Paytm कारोबार है?

(A) डिजिटल पेमेंट सेवा

(B) ई-वॉलेट 

(C) A और B दोनों

(D) इनमे से कोई नही 



26. ODF का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Open Data Format 

(B) Open Document File 

(C) Open Document Format

(D) Online Document Format



27. IM का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Instant Messaging 

(B) Internet Messaging 

(C) Instant Manager 

(D) Internet Manager 



28. Ctrl+Y  किसके लिए उपयोग किया जाता है?

(A) Undo 

(B) Redo 

(C) Cut 

(D) Copy



29. Calc में जोड़ने के लिए क्या फार्मूला है? 

(A) =add() 

(B) =total() 

(C) =sum() 

(D) उपरोक्त सभी



30. BHIM APP कब लॉन्च किया गया था

(A) 2014 

(B) 2015 

(C) 2016 

(D) 2017 



31. 1 निबल में कितने Bytes  होते है? 

(A) 1 

(B) 0.5 

(C) 2 

(D) 4 



CCC Online Exam Practice Set in Hindi 

32. WiFi में Fi का मतलब क्या है? 

(A) Frequency 

(B) Fast Information 

(C) Fidelity

(D) Infrared 



33. सेकेंडरी मेमोरी का उदाहरण है? 

(A) ROM 

(B) DRAM 

(C) SRAM 

(D) Pendrive 



34. फार्मूला =if (C1>10, “Yes”, “No”) का परिणाम क्या होगा यदि C1=3 है? 

(A) Yes 

(B) No 

(C) 1 

(D) 0 



35. मोबाइल फोन ____________ का एक उदाहरण है

(A) माइक्रो कम्प्यूटर 

(B) मिनी कम्प्यूटर

(C) मुख्य कम्प्यूटर 

(D) इनमे से कोई नही 



36. PhonePe के द्वारा एक दिन में ट्रांसक्शन सीमा क्या है?

(A) 20000 

(B) 40000 

(C) 50000 

(D) 1 लाख  



37. लाइन प्रिन्टर की स्पीड किसमे मापी जाती है? 

(A) LPM 

(B) CPM 

(C) PPM 

(D) उपरोक्त सभी 



38. आकार में सबसे बड़ा कम्प्यूटर किस पीढी का था?

(A) चौथी पीढी  

(B) तीसरी पीढी 

(C) पहली पीढी  

(D) दूसरी पीढी  



39. क्लाउड कंप्यूटिंग में क्लाउड क्या है? 

(A) डेटाबेस 

(B) भंडारण

(C) इटरनेट 

(D) सर्वर 



40. ईमेल द्वारा फाइलें भेजने को क्या कहते है?

(A) अपलोड 

(B) डाउनलोड 

(C) अग्रेषित

(D) अटैच



41. निम्नलिखित में से कौन आईएसपी सुपिधा प्रदान करता है? 

(A) Reliance 

(B) Wipro 

(C) TCS 

(D) Microsoft



42. LibreOffice Writer  में फांट आकार को कम करने के लिए हम किस मेनू का उपयोग करते हैं 

(A) Edit 

(B) Format

(C) Tools

(D) Styles



43. निम्न में एक एंटिवायरस नहीं है? 

(A) AVG 

(B) Bit Defender 

(C) Norton

(D) VLC 



44. Impress के लिए डिफ़ाल्ट एक्सटेंशन क्या है?

(A) odp 

(B) odf 

(C) ofp 

(D) ppt 



CCC Online Exam Practice Set in Hindi

45. IFSC कोड में कितने Alphabet होते हैं? 

(A) 2 

(B) 3 

(C) 4 

(D) 6 



46. फेसबुक अकाउं खोलने की न्यूनतम उम्र क्या है?

(A) 12 साल 

(B) 13 साल 

(C) 16 साल 

(D) 18 साल



47. कौन सी मेमोरी बार बार रिफ्रेश होती है? 

(A) RAM 

(B) ROM 

(C) PROM 

(D) EPROM 



48. मेल भेजने के लिए स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है

(A) MIME 

(B) POP 

(C) SMTP 

(D) IMAP 



49.  वैक्यूम ट्यूब का उपयोग कब किया गया था?

(A) पहली पीढ़ी  

(B) दूसरी पीढ़ी  

(C) तीसरी पीढी 

(D) चौथी पीढ़ी  



50. निम्न मे लैंडस्केप क्या है? 

(A) प्रष्ठ आकार 

(B) पेज लेआउट 

(C) पेज ओरिएटेशन 

(D) उपरोक्त सभी



अन्य CCC Exam प्रैक्टिस सेट्स –

  1. CCC 100 Questions Set in hindi.
  2. CCC 50 Fundamental Questions Set in Hindi.
  3. CCC Fundamental Online Test 20 Question.
  4. NIELIT CCC online test in hindi 2022.

यह भी देखें –

कंप्युटर नोट्स

Tally Prime नोट्स हिन्दी में।

MS Office नोट्स हिन्दी में।

Computer Fundamental नोट्स हिन्दी में।

Share This Post

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *