How to Purchase and Sale Goods with GST in Tally Prime in Hindi (टैली प्राइम मे माल को GST के साथ कैसे खरीदे/बेचें) #TallyPrime 28

नमस्कार दोस्तों! Tally Prime के अंतर्गत पिछली पोस्ट मे आपने Simple & Compound Unit का इस्तेमाल करना जाना। माल की मात्रा को निर्धारित करने के लिए Simple & Compound Unit का इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह सीखा। Tally Prime के अंतर्गत आज की पोस्ट How to Purchase and Sale Goods with GST in Tally Prime मे आप GST का इस्तेमाल करके माल को कैसे खरीदते/बेचते है, यह जानेंगे।

What is GST?

GST को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Goods & Services Tax) के नाम से जाना जाता है। यह एक अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) होता है, जो माल व सर्विसेज़ को खरीदने व बेचने पर लागू किया जाता है। भारत सरकार ने 2017 से पहले माल की खरीद-फरोख्त पर लगाए जाने वाले कई अप्रत्यक्ष कर जैसे- उत्पाद शुल्क (Excise Duty), वैट (Value Added Tax), सेवा कर (Service Tax) आदि को रिप्लेस कर केवल एक कर GST को लागू कर दिया है। माल और सेवा कर (GST) अधिनियम 29 मार्च 2017 को संसद में पारित किया गया था और 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था।

दूसरे शब्दों में कहें तो वस्तु और सेवा कर (GST) को वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लगाया जाता है। भारत में माल और सेवा कर कानून एक व्यापक, बहु-स्तरीय, गंतव्य-आधारित कर है जो प्रत्येक मूल्यवर्धन पर लगाया जाता है।

Member of GST Council ने वस्तुओं और सेवाओं के लिए GST Rates जारी किए है, लेकिन समय-समय GST Council के द्वारा व्यवसायों की मांग के अनुसार GST Rates को कम या अधिक किया जा सकता हैं। GST Rates को वस्तुओं और सेवाओं के लिए HSN (Harmonized System Nomenclature) के आधार पर सात स्लैब – 0%, 0.25%, 3%, 5%, 12%, 18% और 28% मे बांटा गया है।

How to Enable GST in Tally Prime?

Tally Prime मे नई कंपनी क्रीऐट करने के बाद GST को इनैबल करने के लिए ऑप्शन आता है, यहाँ से भी GST को ON किया जा सकता है। और यदि अगर कंपनी क्रीऐट करते वक्त GST फीचर को OFF रखा गया है तो निम्न पाथ के अनुसार इनैबल कर सकते हैं।

Path : Gateway of Tally>Alt + K (Company)> 11 (Features)

  • Enable Goods and Services Tax (GST) : Yes

GST को Yes करने पर GST Details की विंडो प्रदर्शित होती है, जिसे निम्न प्रकार से सेट करेंगे।

GST Registration Details

  • State – इसमे कंपनी का राज्य सिलेक्ट करेंगे।
  • Registration Type – इसमे Registration Type सिलेक्ट करेंगे, Regular या Composition
  • Accessee of Other Territory – इस ऑप्शन को Yes सेट करें, यदि व्यवसायिक इकाई किसी अन्य टेरेटरी मे स्थित हैं।
  • GST Applicable Form – इसमे वह तारीख डाले जिस तारीख से GST लागू करना है।
  • GSTIN/UIN – इसमे कंपनी का GST नंबर दर्ज करे।
  • Periodicity of GSTR1 – इसमे व्यापार के टर्नओवर के अनुसार GSTR1 के लिए Monthly या Quarterly सिलेक्ट करें।

Additional Features

  • Set/Alter GST rate details – अगर आप GST rate details मे बदलाव करना चाहते है, तो इसे Yes सेट करें।
  • Enable tax liability on advance receipts – यदि अड्वान्स प्राप्तियों पर टैक्स कैलकुलेशन सक्रिय करना चाहते है, तो इस ऑप्शन को Yes सेट करें।
  • Enable tax liability on reverse charge – यदि अन-रजिस्टर्ड डीलर से खरीददारी करने पर रीवर्स चार्ज के लिए टैक्स कैलकुलेट करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को Yes सेट करें।
  • Enable GST Classification – इस ऑप्शन को Yes सेट करें, यदि GST Classification का उपयोग करना चाहते हैं। GST Classification के द्वारा Master GST rates बना सकते हैं।
  • Provide LUT/Bond details – यदि LUT (Letter of Undertaking)/Bond का इस्तेमाल करना चाहते है, तो उसकी डिटेल्स इंटर करने के लिए इस ऑप्शन को Yes सेट करें।

GST Details

  • e-Way Bill applicable – यदि e-Way Bill फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को Yes सेट करें।
  • Applicable from – इसमे e-Way Bill लागू किए जाने की तारीख दर्ज करें।
  • Threshold limit includes – इसमे e-Way Bill के लिए Threshold limit की वैल्यू सिलेक्ट करें।
  • Threshold limit – इसमे e-Way Bill के लिए Threshold limit की वैल्यू दर्ज करें।
  • Applicable for intrastate – इस ऑप्शन को Yes सेट करें, यदि e-Way Bill अपने राज्य के लिए जारी करना चाहते हैं।
  • Threshold limit – इसमे e-Way Bill के लिए Threshold limit की वैल्यू दर्ज करें।
  • Print e-Way Bill with Invoice – यदि इन्वाइस के साथ e-Way Bill प्रिन्ट करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को Yes सेट करें।
  • e-Invoicing applicable – यदि Electronic Invoice जारी करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को Yes सेट कर डिटेल्स इंटर करें।
  • इसके बाद Details को Accept कर लें।

GST Details की सभी डिटेल्स भरने के पश्चात स्क्रीन को Accept (Ctrl+A) कर लें। इस तरह कंपनी मे GST एक्टिवेट हो जाएगा।

How to Create/Update GST Details

Path : Gateway of Tally>Create>GST Details

उपरोक्त पाथ के अनुसार जाने पर GST Details की विंडो खुलेगी, इसमे GST डिटेल्स को क्रीऐट/अपडेट कर सकते हैं।

Creating GST Classification

GST Classification के अंतर्गत विभिन्न GST rates का सेटअप बनाते हैं और इनका उपयोग आइटम, ग्रुप आदि के लिए GST Rate डिफाइन करने के लिए कर सकते हैं। GST Classification को एक से अधिक भी बनाया जा सकता है, जिसके अंतर्गत माल के विभिन्न रेट निर्धारित कर सकते हैं। जब भी हम कोई ग्रुप या आइटम क्रीऐट करते है तो उसके GST Rates को GST Classification के अनुसार सेट कर सकते है। और इन्ही GST Classification का इस्तेमाल Stock Group या Stock Items के GST Rates डिफाइन करने के लिए कर सकते हैं। GST Classification को निम्न पाथ के द्वारा क्रीऐट कर सकते हैं।

Path : Gateway of Tally>Create>GST Classification

GST classification in tally prime

GST Classification Creation

GST Classification विंडो ओपन करने के बाद F12 प्रेस कर निम्न ऑप्शन को Yes करें।

  • Allow HSN/SAC details – Yes
  • Set types of goods – Yes
  • Select Valuation Type – Yes
  • Show all GST Tax Types – Yes

उपरोक्त ऑप्शन को Yes करने के बाद जानकारियों को निम्न तरह से भरें।

  • Name – इसमे Classification का नाम टाइप करें। Ex – Computer & Laptops

HSN/SAC Details

  • Description – इसमे माल जो खरीदेंगे/बेचेंगे उसका विवरण दर्ज कर सकते हैं।
  • HSN/SAC – यदि जरूरी हो तो इसमे HSN जानकारी भरें। अगर किसी कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ से अधिक है तो उसे HSN/SAC जानकारी देना जरूरी होता है। HSN का पूरा नाम Harmonized System Nomenclature होता है, यह चार या छः डिजिट का कोड होता है, जो दुनिया भर मे 5000 से अधिक उत्पादों की पहचान करता है। HSN Code उत्पादों को व्यवस्थित रूप से वर्गीकृत करने में मदद करता है। Ex- Automatic Data Processing Machines & Units (8471)
  • Is non-GST goods – अगर माल GST के अंतर्गत आता है तो इसे No सेट करें।
  • Nature of Transaction – यदि जरूरी हो तो इसमे Transaction Nature सिलेक्ट कर सकते हैं, नहीं तो इसे Not Applicable रखें।

Tax Details

  • Taxability – इसमे माल के लिए Taxability ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • Tax Type – इसमे माल के लिए जो Tax Rate देना है वह Integrated Tax मे दर्ज करें, Central Tax व State Tax दोनों Integrated Tax के आधे होते है यह ऑटोमैटिक दर्ज हो जाएंगे।
  • Cess – यह एक प्रकार का उपकर होता है, जो मुख्य टैक्स के ऊपर लगाया जाता हैं। अगर कोई उपकर चुका रहे हैं तो उसे दर्ज करें।

सभी डिटेल्स फिल करने के बाद GST Classification स्क्रीन को Accept कर लें। इस तरह से GST Classification क्रीऐट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें –

Accounting Fundamental (लेखांकन की मूल बातें)
Basic Accounting Terminology (लेखांकन शब्दावली)
Golden Rules of Account (खातों के सुनहरे नियम)

Creating GST Ledgers

LedgersUnderType of Duty/TaxTax Type
CGSTDuty & TaxesGSTCentral Tax
SGSTDuty & TaxesGSTState Tax
IGSTDuty & TaxesGSTIntegrated Tax

Path : Gateway of Tally>Create>Ledgers

  • Name : इसमे GST लेजर का नाम टाइप करें।
  • Under : इसमे Duty & Taxes सिलेक्ट करें।
  • Types of Duty : इसमे GST सिलेक्ट करें।
  • Tax Type : इसमे Tax का टाइप सिलेक्ट चुने, इसे उपरोक्त टेबल के अनुसार सिलेक्ट करें।
  • Maintain bill by bill : इसे No रहने दें।
  • Percentage of Calculation : इसे 0% सेट रहने दें।
  • Rounding Method : इसे Not Applicable रखें।
What is CGST, SGST and IGST?

CGST : CGST का पूर्ण रूप Central Goods and Services Tax है, इसे केंद्र सरकार द्वारा लागू और एकत्रित किया जाता है। CGST ने पहले लागू किए जाने वाले केंद्रीय कर जैसे – Central Sales Tax, Export Duty, Excise Duty आदि को बदल दिया है। CGST की दर SGST की दर के समान होती है। जब माल को राज्य के अंदर खरीदा/बेचा जाता है तो CGST लगाया जाता है।

SGST : SGST का पूर्ण रूप State Goods and Services Tax है, इसे राज्य सरकार द्वारा एकत्रित और जमा किया जाता है। SGST ने माल या सेवाओं से जुड़े लेनदेन पर VAT, Cesses, Surcharges, Entry Tax, Luxury Tax आदि पिछले State-Level करों को बदल दिया है। जब माल या सर्विस को राज्य के अंदर खरीदा/बेचा जाता है तो CGST के साथ SGST भी लगाया जाता है।

IGST : IGST का पूर्ण रूप Integrated Goods and Services Tax है। इसे केंद्र सरकार एकत्रित करती है, लेकिन केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारें दोनों इसे लागू करती हैं। केंद्र सरकार Tax Collect करने के बाद उस हिस्से को वितरित करेगी, जो संबंधित राज्य की केंद्र और राज्य सरकारों के साथ समझौते के अनुसार पूर्वनिर्धारित हुआ हो। IGST दर की गणना SGST और CGST दरों के योग के बराबर होती है। जब माल या सर्विस को राज्य के बाहर खरीदा/बेचा जाता है तो IGST लगाया जाता है।

Creating Purchase/Sales Ledgers under GST

Ledgers NameUnderIs GST ApplicableSet/Alter GST DetailsType of Supply
Purchase A/cPurchase AccountApplicableNoGoods
Sales A/cSales AccountApplicableNoGoods

Path : Gateway of Tally>Create>Ledgers

  • Name : इसमे Purchase/Sales लेजर का नाम टाइप करें।
  • Under : इसमे Purchase लेजर के लिए Purchase Account तथा Sales लेजर के लिए Sales Account ग्रुप सिलेक्ट करें।
  • Type of Ledger : इसमे Not Applicable सेट रखें।
  • Is GST Applicable : इसे Applicable सेट करें, यदि लेजर मे GST चालू करना चाहते हैं।
  • Set/Alter GST Details : इसे No सेट रहने दें।
  • Type of Supply : इसमे Goods ऑप्शन सिलेक्ट करें, यदि आप माल की जगह Service खरीद/बेच रहे हैं तो इसमे Service सिलेक्ट करें।
  • बाकी सभी ऑप्शन को डिफ़ॉल्ट रखकर लेजर Accept (Ctrl + A) कर लें।

Purchase/Sales लेजर्स को बनाने के बाद माल को खरीदने/बेचने के लिए पार्टी के लेजर्स बनाएंगे, जिनसे माल खरीदना/बेचना है।

Creating Parti Ledgers

अगर GST के साथ माल खरीदना/बेचना है तो पार्टी का लेजर बनाते वक्त उसकी GST डिटेल्स जैसे – राज्य, एड्रैस, जीएसटी नंबर, रजिस्ट्रेशन टाइप आदि भरना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए ताकि पता चल सके कि वह लोकल पार्टी है या इन्टरस्टेट पार्टी है, और उसी के अनुसार GST लागू किया जाएगा।

अगर पार्टी के लेजर मे GST डिटेल्स को अपडेट नहीं करते है, तो जब भी उस पार्टी से माल खरीदते/बेचते हैं तो ट्रैन्सैक्शन करते वक्त हर बार पार्टी का अकाउंट सिलेक्ट करते ही GST डिटेल्स भरनी होती हैं। अगर GST डिटेल्स नहीं भरेंगे तो Bill Amount पर GST नहीं लागू होगा। हर बार GST डिटेल्स भरना न पड़े, इसलिए पार्टी का लेजर क्रीऐट करते वक्त ही GST डिटेल्स को अपडेट कर देते है। नीचे बताए गए मेथड के अनुसार पार्टी का लेजर बना सकते है।

Path : Gateway of Tally>Create>Ledgers

  • Name : इसमे पार्टी का नाम टाइप करें।
  • Under : इसमे पार्टी का टाइप चुने जैसे – Sundry Creditor या Sundry Debtor
  • State : इसमे पार्टी का राज्य चुने।
  • Country : इसमे पार्टी का देश चुने।
  • Pin Code : इसमे पार्टी का पिन कोड दर्ज करें।
  • Registration Type : इसमे पार्टी का रजिस्ट्रेशन टाइप सिलेक्ट करें जैसे – Regular या Composite
  • GSTIN/UIN : इसमे पार्टी का रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद बाकी सभी ऑप्शन को डिफ़ॉल्ट रहने दें और लेजर को Accept कर लें।

पार्टी के लेजर्स को बनाने के बाद माल को खरीदने/बेचने के लिए उनके Stock Groups व Stock Items बनाने होंगे जिसे निम्न प्रकार से बनाएंगे।

Creating Stock Groups under GST

Group NameUnderShould Quantity of items be addedSet/Alter GST Details
LaptopsPrimaryYesYes
DesktopsPrimaryYesYes

Path : Gateway of Tally>Create>Stock Groups

  • Name : इसमे Group का नाम लिखें।
  • Under : इसमे Primary सिलेक्ट करें।
  • Should Quantity of items be added : इसे Yes सेट करें।
  • Set/Alter GST Details : अगर Stock Group के ऊपर GST Rate लागू करना चाहते हैं तो इसे Yes set करें। इसको Yes करने पर GST Details for Stock Group की नई विंडो खुलेगी। इसमे Classification फील्ड मे Computer & Laptops नाम से बनाया गया GST Classification सिलेक्ट करें। ऐसा करने से Group के GST Rate बनाए गए GST Classification Rate के अनुसार सेट हो जाएंगे।
  • अगर Stock Group के GST Rate, GST Classification के अनुसार सेट नहीं करना चाहते हैं तो Classification फील्ड मे Undefined सिलेक्ट करें। ऐसा करने से आप ग्रुप के नए GST Rates सेट कर सकते हैं।
  • Stock Group पर अगर GST Rates लागू कर देते है तो, Group के अंतर्गत जितने भी Stock Items होंगे उन सभी पर समान GST Rates लागू हो जाएंगे तथा Stock Items के लिए अलग से GST Rates नहीं सेट करने होंगे।
  • Stock Group के लिए GST Details भरने के बाद इसे Accept (Ctrl+A) कर लें।

Stock Group बनाने के बाद अब निम्न मेथड के अनुसार Stock Items क्रीऐट करेंगे।

Creating Stock Items under GST

Item NameUnderUnitGST ApplicableSet/Alter GST DetailsTypes of Supply
HP Core i7 11th Gen 14″ laptopLaptopsPcsApplicableNoGoods
Accer Core i5 10th Gen 15″ laptopLaptopsPcsApplicableNoGoods
Lenovo Core i3 4GB 1TB desktop DesktopsPcsApplicableNoGoods

Path : Gateway of Tally>Create>Stock Items

  • Name : इसमे Stock Item का नाम लिखें।
  • Under : इसमे उपरोक्त टेबल के अनुसार Stock Item के लिए Group सिलेक्ट करें।
  • Unit : इसमे Stock Item का Unit सिलेक्ट करें। नया यूनिट Alt+C प्रेस करके बना सकते हैं।
  • GST Applicable : इसमे Applicable सेट करें। यदि Stock Item पर GST नहीं लागू करना चाहते है, तो इसे Not Applicable सेट करें।
  • Set/Alter GST Details : इस ऑप्शन के अंतर्गत कुछ बातें ध्यान देने योग्य है, जैसे – अगर Stock Group मे GST Rate को लागू किया गया है और वही GST Rates Stock Items के लिए भी लागू करना चाहते है, तो इसे No रहने दें। क्योंकि अगर Stock Group पर GST Rates को लागू किया गया है तो उस Stock Group के अंतर्गत जितने भी Stock Items होंगे सभी पर GST Rates स्वतः ही लागू हो जाएंगे।
  • अगर Stock Group पर GST Rates लागू किया गया है और उस ग्रुप के अंतर्गत किसी Stock Item पर कोई अन्य GST Rate लागू करना है, तो Set/Alter GST Details ऑप्शन को Yes सेट करके Stock Item के लिए नए GST Rate लागू कर सकते हैं। ऐसा करने से Stock Item के लिए Stock Group के GST Rate ओवर्राइड (Override) हो जाएंगे।
  • अगर Stock Group पर GST Rates नहीं सेट किए गए हैं तो Stock Item के लिए GST Rates को Set/Alter GST Details : Yes करके कर सकते हैं।
  • Set/Alter GST Details को Yes करने पर GST Details for Stock Item की नई विंडो खुलेगी। इसमे Classification फील्ड मे बनाए गए GST Classification को सिलेक्ट कर सकते हैं; जैसे – Computer & Laptops. ऐसा करने से Stock Item के GST Rate बनाए गए GST Classification Rate के अनुसार सेट हो जाएंगे।
  • अगर Stock Item के GST Rate, GST Classification के अनुसार सेट नहीं करना चाहते हैं तो Classification फील्ड मे Undefined सिलेक्ट करें। ऐसा करने से आप Stock Item के नए GST Rates सेट कर सकते हैं।
  • Stock Item की GST Details भरने के बाद इसे Accept (Ctrl+A) कर लें।

Stock Items बनाने के बाद अब माल को खरीदने/बेचने के लिए निम्न उदाहरण लेकर Purchase/Sales एंट्री बनाएंगे।

Passing Purchase Entry with GST

GST के साथ माल को खरीदने के लिए Intrastate Purchase और Interstate Purchase से संबंधित निम्न दो उदाहरण लेते हैं।

Intrastate Purchase (राज्य के भीतर क्रय)

Example :

1-4-2022 को Excel Computers (Local Party) से निम्न माल उधार खरीदा।

ItemsQtyRate
HP Core i7 11th Gen 14″ laptop2065000
Accer Core i5 10th Gen 15″ laptop1546000

Entry :

Path : Gateway of Tally>Vouchers>Purchase (F9)

  • Voucher Mode : वाउचर ओपन करने के बाद सुनिश्चित करें कि Item Invoice Mode सक्रिय हो, इसे Ctrl + H से चेंज कर सकते हैं।
  • Date : 1-4-2022, वाउचर डेट दर्ज करें।
  • Party A/c Name : इसमे पार्टी का खाता सिलेक्ट करें, जिस पार्टी से माल खरीदना हैं। अगर सौदा नगद हुआ है तो Cash सिलेक्ट करें, अगर उधार है तो पार्टी का खाता सिलेक्ट करें। पार्टी का खाता सिलेक्ट करने के बाद Order व Receipt Details फिल करने के लिए विंडो ओपन होगी, जिसमे डिटेल्स जरूरी डिटेल्स भरकर Accept कर लें। इसके बाद Party Details भरने के लिए नई विंडो ओपन होगी, इसमे पार्टी का Address, State, GST No आदि भरकर Accept कर लें। अगर पार्टी का लेजर बनाते वक्त पार्टी डिटेल्स भर दी गई थीं तो डिटेल्स ऑटोमैटिक फिल हो जाएंगी।

Tally Prime मे Purchase Order और Sales order कैसे इस्तेमाल करें।

  • Purchase Ledger : इसमे Purchase Account सिलेक्ट करें।
  • Name of Item : Stock Item सिलेक्ट करें।
  • Quantity : इसमे Item की मात्रा दर्ज करें।
  • Rate : इसमे Stock Item का मूल्य दर्ज करें।
  • सभी Items की डिटेल्स भरने के बाद GST Ledger सिलेक्ट करेंगे। Items की लिस्ट पूर्ण होने के पश्चात एक बार Enter प्रेस करके GST Ledgers सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • अगर खरीददरी लोकल पार्टी से यानि राज्य के भीतर (Intrastate) की गई है तो GST Ledgers CGST व SGST सिलेक्ट करेंगे। अगर खरीददरी राज्य के बाहर (Interstate) की गई है तो GST Ledger IGST सिलेक्ट करेंगे। इससे GST अमाउन्ट ऑटोमैटिक कैलकुलेट होकर आ जाएगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के पश्चात वाउचर को Accept (Ctrl+A) कर लेंगे।
Interstate Purchase (राज्य के बाहर क्रय)

Example :

1-4-2022 को Dev Computers (Interstate Party) से निम्न माल नगद खरीदा।

ItemsQtyRate
Lenovo Core i3 4GB 1TB desktop1022000

Entry :

Path : Gateway of Tally>Vouchers>Purchase (F9)

  • Voucher Mode : Item Invoice Mode (Ctrl + H)
  • Date : 1-4-2022, वाउचर डेट दर्ज करें।
  • Party A/c Name : Cash चुने, अगर सौदा नगद किया गया है। अगर सौदा उधार है तो इसमे पार्टी का खाता सिलेक्ट करें। Cash सिलेक्ट करने के बाद पार्टी डिटेल्स मे Name, Address, State, GST No, Registration Type आदि डिटेल्स भरकर Accept कर लें।
  • Purchase Ledger : इसमे Purchase Account सिलेक्ट करें।
  • Name of Item : Lenovo Core i3 4GB 1TB desktop, Stock Item सिलेक्ट करें।
  • Quantity : 10, इसमे Item की मात्रा दर्ज करें।
  • Rate : 22000, इसमे Stock Item का मूल्य दर्ज करें।
  • सभी Items की डिटेल्स भरने के बाद GST Ledger सिलेक्ट करें। Items की लिस्ट पूर्ण होने के पश्चात एक बार Enter प्रेस करके GST Ledgers सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • अगर खरीददरी इन्टरस्टेट पार्टी से यानि राज्य के बाहर (Interstate) से की गई है, तो GST Ledger IGST सिलेक्ट करेंगे। इससे GST अमाउन्ट ऑटोमैटिक कैलकुलेट होकर आ जाएगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के पश्चात वाउचर को Accept (Ctrl+A) कर लेंगे।

Passing Sales Entry with GST

GST के साथ माल को बेचने के लिए Intrastate Sales और Interstate Sales से संबंधित निम्न दो उदाहरण लेते हैं।

Intrastate Sales (राज्य के भीतर विक्रय)

Example :

2-4-2022, Vinay Computer Shop (Local Party) को निम्न माल उधार बेचा।

ItemsQtyRate
Lenovo Core i3 4GB 1TB desktop1026000
HP Core i7 11th Gen 14″ laptop871000

Entry :

Path : Gateway of Tally>Vouchers>Sales (F8)

  • Voucher Mode : Item Invoice Mode (Ctrl + H)
  • Date : 2-4-2022, वाउचर डेट दर्ज करें।
  • Party A/c Name : Vinay Computer Shop, इसमे पार्टी का खाता सिलेक्ट करें, जिस पार्टी से माल खरीदना हैं। पार्टी का खाता सिलेक्ट करने के बाद Order व Dispatch Details फिल करने के लिए विंडो ओपन होगी, जिसमे डिटेल्स जरूरी डिटेल्स भरकर Accept कर लें। इसके बाद Party Details भरने के लिए नई विंडो ओपन होगी, इसमे पार्टी का Name, Address, State, GST No, Place of supply आदि जानकारी भरकर Accept कर लें। अगर पार्टी का लेजर बनाते वक्त पार्टी डिटेल्स भर दी गई थीं तो डिटेल्स ऑटोमैटिक फिल हो जाएंगी।
  • Sales Ledger : इसमे Sales Account सिलेक्ट करें।
  • Name of Item : Lenovo Core i3 4GB 1TB desktop, Stock Item सिलेक्ट करें।
  • Quantity : 10, इसमे Item की मात्रा दर्ज करें।
  • Rate : 27000, इसमे Stock Item का मूल्य दर्ज करें।
  • सभी Items की डिटेल्स भरने के बाद GST Ledger सिलेक्ट करें। Items की लिस्ट पूर्ण होने के पश्चात एक बार Enter प्रेस करके GST Ledgers सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • चूंकि खरीददरी राज्य के भीतर (Intrastate) की गई है, तो GST Ledgers CGST व SGST सिलेक्ट करेंगे। इससे GST अमाउन्ट बिल के अनुसार ऑटोमैटिक कैलकुलेट होकर आ जाएगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के पश्चात अब वाउचर को Accept (Ctrl+A) कर लेंगे।
Intrastate Sales (राज्य के बाहर विक्रय)

Example :

2-4-2022 को Dev Computers (Interstate Party) को निम्न माल नगद बेचा।

ItemsQtyRate
HP Core i7 11th Gen 14″ laptop571000
Accer Core i5 10th Gen 15″ laptop1550000

Entry :

Path : Gateway of Tally>Vouchers>Sales (F9)

  • Voucher Mode : Item Invoice Mode (Ctrl + H)
  • Date : 2-4-2022, वाउचर डेट दर्ज करें।
  • Party A/c Name : Cash, अगर सौदा नगद किया गया है, उधार है तो इसमे पार्टी का खाता सिलेक्ट करें। Cash सिलेक्ट करने के बाद पार्टी डिटेल्स मे पार्टी का Name, Address, State, GST No, Place of supply डिटेल्स आदि भरें।
  • Sales Ledger : इसमे Sales Account सिलेक्ट करें।
  • Name of Item : इसमे Stock Item सिलेक्ट करें, पहले HP Core i7 11th Gen 14″ laptop सिलेक्ट करें फिर Accer Core i5 10th Gen 15″ laptop सिलेक्ट करें।
  • Quantity : इसमे Item की मात्रा दर्ज करें।
  • Rate : इसमे Stock Item का मूल्य दर्ज करें।
  • सभी Items की डिटेल्स भरने के बाद GST Ledger सिलेक्ट करें। Items की लिस्ट पूर्ण होने के पश्चात एक बाद Enter प्रेस करके GST Ledgers सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • अगर खरीददरी इन्टरस्टेट पार्टी से यानि राज्य के बाहर (Interstate) से की गई है, तो GST Ledger IGST सिलेक्ट करेंगे। इससे GST अमाउन्ट ऑटोमैटिक कैलकुलेट होकर आ जाएगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के पश्चात अब वाउचर को Accept (Ctrl+A) कर लेंगे।

Display GST Reports

Tally Prime मे GST रिपोर्ट्स को निम्न तरह से देखा जा सकता है।

  1. Alt+k प्रेस करे और GSTR टाइप करें, इसके बाद GST Reports सिलेक्ट करें।
  2. Gateway of Tally>Display More Reports>GST Reports

उपरोक्त दोनों मेथड मे से किसी के भी द्वारा GST रिपोर्ट्स को देखा जा सकता है। GST Reports के अंतर्गत निम्न ऑप्शन प्रदर्शित होते हैं जिनके द्वारा GST Reports को देख सकते हैं।

  1. GSTR-1 : इसके अंतर्गत Sales से संबंधित GST Reports तैयार होती हैं।
  2. GSTR-2 : इसके अंतर्गत Purchase से संबंधित GST Reports तैयार होती हैं।
  3. GSTR-3B : इसके अन्तर्गत Tax से संबंधित GST Reports तैयार होती हैं।

Conclusion

Tally Prime के अंतर्गत आज की पोस्ट How to Purchase and Sale Goods with GST in Tally Prime in Hindi मे आपने GST के द्वारा माल को खरीदना/बेचना जाना। Tally Prime की अगली पोस्ट मे आप Payroll क्या होता है, इसका इस्तेमाल कैसे करते है, यह जानेंगे। Tally Prime व अन्य कंप्यूटर एजुकेशन अपडेट के लिए techdatahindi को निम्न सोशल मीडिया पर भी जॉइन करें।

Tally Prime से संबंधित How to Purchase and Sale Goods with GST in Tally Prime in Hindi पोस्ट अगर आपके लिए इंफोरमेटिव रहा हो तो अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट बॉक्स मे देना न भूलें, तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Tally Prime की कम्प्लीट सीरीज हिन्दी में

अन्य पोस्ट –

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *