Microsoft Word मे View Tab का उपयोग

Microsoft Word मे View Tab का उपयोग पेज के लेआउट को बदलने के लिए, विभिन्न एलिमेंट्स को दिखाने/छिपाने के लिए जैसे- Ruler, Grid Lines आदि, ज़ूम विकल्प के साथ पेज को बड़ा-छोटा करने के लिए, कई विंडो के साथ काम करना और मैक्रो रिकॉर्ड करना आदि के लिए किया जाता है। View Tab का रिबन Document Views, Show/Hide, Zoom, Window और Macros नाम के साथ कई सेक्शन में विभाजित होता है। Microsoft Word मे View Tab के सभी सेक्शन्स व उनके ऑप्शन्स के बारे में विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है।
View Tab के सभी सेक्शन्स व उनके ऑप्शन्स
1. Document Views
Print Layout – यह विकल्प डाक्यूमेंट को वैसा ही दिखाता है जैसा वह प्रिन्ट होने पर दिखाई देगा। यह लेआउट विशेष रूप से प्रिंटिंग मोड के लिए उपयोग किया जाता है।
Full Screen Reading – यह लेआउट एप्लिकेशन के अधिकतर एलिमेंट्स को हाइड कर पृष्ठों को पूर्ण स्क्रीन मे पढ़ने के लिए किताब की तरह दिखाता है।
Web Layout – यह लेआउट एक वेब पेज की तरह दिखता है। इसमें एक ही पेज होता है तथा कुछ एलिमेंट्स जैसे Header & Footer, Page Number इस मोड में वर्क नहीं करते हैं।
Outline – यह लेआउट एक रूपरेखा की तरह दिखता है, जिसमे हेडिंग के स्तर सेट किए जा सकते है, तथा हेडिंग के कंटेन्ट को हाइड किया जा सकता है।
Draft – यह लेआउट डाक्यूमेंट को ड्राफ्ट मोड मे दिखाता है, डाक्यूमेंट को शीघ्रता से संपादित करने के लिए यह उपयोगी मोड हैं।
2. Show/Hide
Ruler – यह विकल्प रूलर को दिखाने या छिपाने के लिए उपयोग किया जाता है।
Gridlines – यह विकल्प ग्रिडलाइन को दिखाने या छिपाने के लिए उपयोग किया जाता है। दस्तावेज़ में ऑब्जेक्ट को संरेखित करने के लिए ग्रिडलाइन बहुत उपयोगी होती हैं।
Message Bar – इस विकल्प का उपयोग मेसेज बार को दिखाने या छिपाने के लिए किया जाता है।
Document Map – इस विकल्प का उपयोग डाक्यूमेंट मैप को दिखाने या छिपाने के लिए किया जाता है, जो संरचनात्मक तरीके से डाक्यूमेंट नेविगेशन की अनुमति प्रदान करता है।
Thumbnails – यह विकल्प दस्तावेज़ में थंबनेल दिखाने या छिपाने के लिए उपयोग करता है। यह डाक्यूमेंट को पृष्ठों के छोटे चित्रों के माध्यम से नेविगेशन की अनुमति देता है।
3. Zoom
Zoom – इस विकल्प का उपयोग पेज के Zoom Level को Preset Size मे या Custom Size के अनुसार सेट करने के लिए किया जाता है।
100% Zoom – यह विकल्प पेज के लिए 100% Zoom Level सेट करता है।
One Page – यह विकल्प विंडो मे एक पेज को सेट करता है।
Two Page – यह विकल्प विंडो में दो पेजों को सेट करता है।
Page Width – यह विकल्प विंडो की चौड़ाई के अनुसार पेज को सेट करता है।
4. Window
New Window- यह विकल्प वर्तमान डाक्यूमेंट की डुप्लिकेट विंडो ओपन करता है।
Arrange all- यह विकल्प अप्लीकेशन पर खुली हुई एक से अधिक विंडो को एक साथ व्यवस्थित करता है।
Split – यह विकल्प वर्तमान विंडो को दो भागों में विभाजित करता है ताकि उपयोगकर्ता एक ही समय में दस्तावेज़ के विभिन्न अनुभागों को देख सके।
View Side by Side – यह विकल्प दो डाक्यूमेंट को साथ-साथ देखने के लिए उपयोग किया जाता है, ताकि उनमे लिखे डाटा की तुलना की जा सके।
Synchronous Scrolling – यह विकल्प दो दस्तावेज़ों की स्क्रॉलिंग को सिंक्रोनाइज़ करता है, ताकि वे एक साथ स्क्रॉल करें।
Reset Window Position – यह विकल्प साथ-साथ तुलना किए जा रहे दस्तावेजों की विंडो स्थिति को रीसेट करता है, ताकि वे स्क्रीन को समान रूप से साझा कर सकें।
Switch Window – यह विकल्प वर्तमान में खोली गई विंडो को किसी दूसरी विंडो से स्विच करता है।
5. Macros
Macros – यह एक प्रोग्राम है जिसका उपयोग माउस क्रियाओं और कीस्ट्रोक्स सहित किसी कार्य को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए रिकॉर्ड किया गया कोई डाटा कोई भी टेम्पलेट हो सकता है। Macro Feature दोहराने योग्य काम के लिए सबसे उपयोगी है, यदि कोई काम हम समय-समय पर दोहराते हैं, तो हम इसे Macro का उपयोग करके रिकॉर्ड कर सकते हैं और आवश्यकता होने पर चला सकते हैं। यह विकल्प के द्वारा Macro रिकॉर्ड कर सकते हैं, रिकॉर्ड किए गए Macros की देख सकते हैं, रिकॉर्ड किए गए मैक्रो को चला सकते हैं तथा मैक्रो को डिलीट भी कर सकते हैं।
नोट – Microsoft Word के अंतर्गत इस भाग मे आपने Microsoft Word मे View Tab का उपयोग जाना। Microsoft Word के कम्प्लीट नोट्स के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Microsoft Word कम्प्लीट नोट्स इन हिन्दी
अन्य पोस्ट –
- All About R Praggnanandha. Education, Achievement, Ranking | आर प्रग्गनानंद के बारे मे महत्वपूर्ण बातें जानें।
- Microsoft PowerPoint 2021 Complete Notes in Hindi
- Microsoft Powerpoint Very Useful Keyboard Shortcuts in Hindi.
- What is Windows Disk Cleanup Tool in Hindi.
- Libre Office Writer 50 Question and Answer in Hindi.
My name is devendra yadav in me porformetion is tally in ms office expriance me
Very nice sir
Thanks Dear, Keep reading..