Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस क्या है?

नमस्कार दोस्तो! आज हम आपको Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस क्या है बताएंगे। दोस्तो आज टेक्नॉलोजी के दौर मे हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो,  जिससे इंटरनेट ब्राउज़िंग, डाउनलोडिंग, अपलोडिंग, स्ट्रीमिंग आदि फास्ट हो सके। आज भी गांवों मे इंटरनेट सिग्नलस और स्पीड की समस्या बनी ही रहती है। जिससे वहाँ के लोग बेहतर इंटरनेट सर्विस का लाभ नहीं उठा पाते है। इसी कड़ी मे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति व Tesla कंपनी के मालिक Elon Musk ने Starlink Internet Service की घोषणा की है। Musk के अनुसार Starlink अधिकतर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे अपनी पहुँच उपलब्ध कराएगी, जहा इंटरनेट सुविधा से आज भी लोग वंचित है। तो क्या है Starlink, और कैसे काम करती है Elon Musk की यह टेक्नॉलॉजी, आइए जानते है।

Starlink क्या है?

Starlink सैटेलाइट पर आधारित एक वायर लेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रणाली है, Starlink – High Speed, Low-latency के साथ Broadband इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। इसका संचालन Space X कंपनी करती है, यह एक आमेरिकी कंपनी है तथा इसके सीईओ Elon Musk है। 

Elon Musk का Starlink के पीछे क्या उद्देश्य है?

Elon Musk हमेशा अपने नेक्स्ट लेवल कामों के बारे मे जाने जाते है। वो ऐसा काम करते है जिसे सोच पाना भी कभी-कभी असंभव सा लगता है। कुछ ऐसा ही Elon Musk Starlink के जरिए करने वाले हैं। Elon Musk का उद्देश्य दुनिया भर मे Starlink की मदद से उन जगहों पर इंटरनेट सेवा पहुँचाना है जहां पर सामान्य रूप से ऐसी सेवा पहुँचाना बहुत असंभव कार्य है। इसमे वे क्षेत्र शामिल है जैसे- दूरस्थ ग्रामीण इलाके, पहाड़ी क्षेत्र, समंदर, जंगल आदि। आज भी इन क्षेत्रों मे बुनियादी ढांचे को तैयार करने मे अत्यधिक लागत व जटिल समस्याओ के कारण इंटरनेट सेवा की उपलब्धता संभव नहीं हो पाई है। Elon Musk का उद्देश्य इन्ही क्षेत्रों मे इंटरनेट सेवा की पहुँच को संभव बनाना है, और वैश्विक स्तर पर ऐसा करने मे Elon Musk की Space X कंपनी सफलता के साथ आगे भी बढ़ रही है।

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कैसे काम करता है?

Starlink इंटरनेट सर्विस प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम, केबल नेटवर्क, सिम, टावर आदि का इस्तेमाल नहीं करती। Starlink इंटरनेट सेवा पूरी तरह से सैटेलाइट पर आधारित है। इसके लिए Space X कंपनी प्रथ्वी की निचली कक्षा मे नवंबर 2021 तक 1844 उपग्रह(सैटेलाइट) स्थापित कर चुकी है। कंपनी को यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (एफसीसी) से प्रथ्वी ग्रह के ऊपर 12,000 Space X Starlink उपग्रहों को रखने की अनुमति मिली है। यह आकाश में एक प्रकार का “स्टारलिंक तारामंडल” बनाएगा। इस परियोजना मे उपयोग हो रहे प्रत्येक उपग्रह का वजन लगभग 260 Kg है। प्रत्येक उपग्रह की बनावट सपाट है, उपग्रह को ऊर्जा प्रदान करने के लिए एक बड़ी सौर श्रंखला फिट की गई है। मध्य भाग मे इंटरनेट प्रसारण के लिए 4 एन्टीना लगाए गए है। Space X के Starlink उपग्रह पृथ्वी से लगभग 350 मील ऊपर निचली कक्षा में रहेंगे। उस अपेक्षाकृत कम दूरी के कारण, स्पेसएक्स का दावा है, कि उपयोगकर्ता को अधिकांश स्थानों पर 100 Mbps और 200 Mbps के बीच डाउनलोड स्पीड मिलेगी तथा 20ms तक कम विलंबता (Low-latency) देखने की उम्मीद की जा सकती है। इसी तकनीक के जरिए Starlink की इंटरनेट सेवा को किसी भी क्षेत्र से एक्सेस किया जा सकेगा  इसके लिए उपभोगकर्ता को Starlink Kit लगवानी होगी।

Starlink सर्विस की लागत क्या है?

Starlink की आफिशल वेब साइट के अनुसार ग्राउन्ड हार्डवेयर (Starlink Kit) की एक बार की लागत के लिए के लिए $499 भारतीय मुद्रा मे लगभग 38000 रुपये और प्रतिमाह इंटरनेट सेवा के लिए $99 भारतीय मुद्रा मे लगभग 8000 रुपये + टैक्स चुकाने होंगे।

Starlink इंटरनेट की स्पीड क्या है?

Space X कंपनी की तरफ से कहा गया है कि, निचली कक्षा मे उन्नत किस्म के उपग्रहों का उपयोग करते हुए Starlink वीडिओ काल, अनलाइन गेमिंग, स्ट्रीमिंग और अन्य डाटा गतिविधियों को सक्षम बनाएगा। Space X ने कहा है कि उपयोगकर्ता को अधिकांश स्थानों पर 100 Mbps और 200 Mbps के बीच डाउनलोड स्पीड मिलेगी तथा 20ms तक कम विलंबता (Low-latency) देखने की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन Reddit(एक वेबसाइट) पर हाल ही में एक प्रकाशित पोस्ट दावा है कि Starlink की स्पीड शुरुआती बीटा परीक्षण में 4.5 Mbps और 17.70 Mbps के बीच अपलोड स्पीड के साथ 37 Mbps और 60 Mbps के बीच डाउनलोड स्पीड दिखाई देती है। हालांकि, Space X द्वारा इन स्पीड की पुष्टि नहीं की गई है।

 यह भी पढे : 5G क्या है, तथा यह किस तरह काम करता है?

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कब शुरू होगा?

फरवरी 2021 में फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन के साथ एक फाइलिंग में, Space X ने कहा कि उसने अपने Starlink बीटा टेस्ट के लिए 10,000 ग्राहकों को साइन किया है। पूर्ण सेवा 2021 में किसी भी समय शुरू होने की उम्मीद है।

नवंबर 2021 की शुरुआत तक Space X ने अपनी आफिशयल वेबसाइट पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर Starlink इंटरनेट सर्विस के लिए की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

Starlink सेवा सबसे पहले कहाँ शुरू होगी?

Space X कंपनी ने स्पष्ट किया है कि, Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा सबसे पहले बीटा चरण मे “उच्च अक्षांश” के लोगों के लिए उपलब्ध होगी। जिसके अंतर्गत पहले कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी हिस्सों के लोग आते है। तथा बाद मे दुनिया के अन्य हिस्सों मे विस्तार किया जाएगा। Alon Musk ने Starlink को Amazon के वर्षा वनों मे स्थापित करने घोषणा की है। जिससे Amazon के वनों की अवैध निरंतर कटाई पर निगरानी रखी जा सके।

Starlink सर्विस का उपयोग फोन मे किस तरह होगा?

4G Lte से Starlink Internet Service बिल्कुल अलग है, फोन को Wifi की मदद से Starlink Kit से कनेक्ट कर इंटरनेट चला पाएंगे। Starlink एक वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस है, जिसे घर, स्कूल, ब्यापार मे इंटरनेट सेवा प्रदान करने के साथ साथ दूरस्थ इलाकों मे जहां इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहाँ इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

दोस्तों आपको Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस पर आधारित यह पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए। अगर आपको यह पोस्ट इन्फॉर्मटिव लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे। तथा ऐसी ही ईनफॉरमेटिव जानकारी के लिए हमे Twitter , Facebook , Telegram तथा Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *